एसआइटी ने की गोल्डिनगंज स्टेशन मास्टर सहित चार से पूछताछ

By Edited By: Publish:Sun, 06 Jul 2014 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jul 2014 07:58 PM (IST)
एसआइटी ने की गोल्डिनगंज स्टेशन मास्टर सहित चार से पूछताछ

जासं, छपरा : छपरा-सोनपुर रेल खंड के छपरा कचहरी एवं गोल्डिनगंज स्टेशन के बीच विशुनपुरा गांव के पास राजधानी एक्सप्रेस हादसे की जांच में जुटी एसआइटी की टीम ने रविवार को गोल्डिनगंज स्टेशन मास्टर सहित चार लोगों से पूछताछ की। इस प्रकार अबतक इस मामले में एसआइटी ने सात लोगो से पूछताछ की है। राजधानी एक्सप्रेस के चालक व सह चालक को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए एसआइटी के चीफ एवं एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि रेलवे के सभी चार लोगों से पूछताछ गोल्डिनगंज स्टेशन पर की गयी है। इस दौरान गोल्डिनगंज के स्टेशन मास्टर बबन तिवारी, शाहिद अहमद, प्वाइंट मैन संजीव कुमार व दिघवारा के सेक्शन इंजीनियर अमरेन्द्र कुमार से पूछताछ की गयी। एसआइटी ने उन लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। घटना की सूचना मिलने पर वे कैसे घटना स्थल पर पहुंचे, राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्होंने इसे कैसे हैंडिल किया, सूचना मिलने पर उन्होंने क्या रिस्पांस लिया, अपनी ओर से उन्होने क्या पहल की आदि के बारे में जानकारी ली गयी। एएसपी ने बताया कि सेक्शन इंजीनियर अमरेन्द्र कुमार का फिर से बयान लिया जायेगा। रेलवे ट्रैक की जांच अंतिम बार घटना के दिन कब की गयी थी, इसके बारे में भी जानकारी ली गयी। सेक्शन इंजीनियर ने कुछ कागजातों को देखकर और जानकारी देने की बात कही है। इसके कारण उनका पुन: बयान लिया जायेगा। एएसपी ने बताया कि चालक व सह चालक को सोमवार को बुलाया गया है। इन दोनों का बयान काफी महत्वपूर्ण है। बतातें चलें कि राजधानी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मुफस्सिल थाने में गेट मैन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसी प्राथमिकी के आलोक में एसआइटी की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी