एकमा में आरपीएफ जवानों के साथ भिड़े ग्रामीण, तीन गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sun, 06 Jul 2014 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jul 2014 09:34 PM (IST)
एकमा में आरपीएफ जवानों के साथ भिड़े ग्रामीण, तीन गिरफ्तार

जासं, छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के एकमा स्टेशन पर जांच करने के लिए गए आरपीएफ जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीण उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। उसके बाद आरपीएफ जवानों ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक आरक्षण कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने जांच करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अपने जवानों के साथ एकमा स्टेशन पर रविवार को गए थे। बताया जाता है कि आरक्षण कार्यालय के काउंटर पर टिकट लेने वालों की भीड़ लगी थी। सभी जवान सादे लिबास में थे। काउंटर पर भीड़ देख आरपीएफ जवानों को लगा कि इसमें कुछ दलाल भी हैं। जवानों ने एक युवक को हटाया तो ग्रामीण समझे कि कोई जबरन टिकट लेने का प्रयास कर रहा है। उसी बात पर कहा सूनी होने लगी। एक युवक ने तुरंत कुछ लोगों को वहां बुला लिया। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। वहां कुछ देर तक के लिए अफरा तफरी मच गई थी। मामला गंभीर देख जवानों ने तुरंत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जीआरपी थाना में आवेदन भेजा है।

chat bot
आपका साथी