रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में सौ पर प्राथमिकी

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 01:06 AM (IST)
रेलवे ट्रैक जाम करने के मामले में सौ पर प्राथमिकी

जासं, छपरा : छपरा-सिवान रेल खंड के एकमा पूर्वी ढाला के समीप पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर शव रखकर जाम करने के मामले में जीआरपी थाने में आरपीएफ ने दस नामजद तथा सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरपीएफ ने नागेन्द्र सिंह तथा निखिल सिंह को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छपरा न्यायालय में वारंट निर्गत करने की अपील की है। एसआईटी के उपनिरीक्षक अभय राय ने बताया कि अज्ञात लोगों की पहचान मतदाता सूची से की जा रही है। इसमें अधिकांश चमरिया एवं नसीरा गांव के लोग हैं। बताया जाता है कि 29 अगस्त को करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को रखकर जाम कर दिया। जिससे डाउन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को एक घंटे तक बाधित किया गया। रेल पुलिस अखबार में छपे फोटो के आधार पर आंदोलनकारियों की पहचान कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी