मशरक- महाराजगंज नई रेलखंड पर 22 से दौड़ेंगी ट्रेन

सारण। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। बहुत जल्द पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-महाराजगंज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Oct 2018 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 09 Oct 2018 08:45 PM (IST)
मशरक- महाराजगंज नई रेलखंड पर 22 से दौड़ेंगी ट्रेन
मशरक- महाराजगंज नई रेलखंड पर 22 से दौड़ेंगी ट्रेन

सारण। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। बहुत जल्द पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक-महाराजगंज नई बड़ी रेल लाइन पर 22 अक्टूबर से ट्रेन दौड़ने लगेंगी। इसकी तैयारी रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों ने दौरा शुरू कर दिया है और इस रेल खंड का उद्घाटन कराने की तैयारी की जा रही है। उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री पीयूष गोयल के आने की संभावना है। करीब दो दशक से इस रेल खंड के निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी। करीब चार माह पहले ही निर्माण का कार्य पूरा करा लिया गया है। संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड का निरीक्षण दो माह पहले ही किया था और ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन होने के बाद शुरुआती दौर में एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। ट्रेन का परिचालन मशरक से महाराजगंज होते हुए दुरौंदा-सिवान के बीच किया जाएगा। इस रेल खंड के चालू होने से मशरक से सिवान तक की यात्रा करना आसान हो जाएगी। बताते चलें कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में इस रेल खंड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उनके पद से हटने के बाद इस परियोजना की गति धीमी हो गयी थी। इस वजह से लंबे समय के बाद परियोजना पूरी हुई। इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से सारण तथा सिवान जिले के ग्रामीण इलाके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मशरक-महाराजगंज नयी बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन 22 अक्टूबर को कराने का प्रस्ताव है और इसके मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गयी है। अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा अभी नहीं की गयी है।

chat bot
आपका साथी