Nitish Kumar: 'शाम होते ही...', चुनाव के बीच CM नीतीश का बड़ा बयान; तेजस्वी को क्या-क्या बोल गए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि 2005 के पहले जिन्हें काम करने का मौका मिला उन्होंने कोई काम नहीं किया। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे। सड़क शिक्षा सभी बदहाल था। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। हमने मौका दे दिया तो बड़बोलापन दिखा रहे हैं। गड़बड़ करने लगे तो साथ छोड़ दिया।

By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Publish:Fri, 17 May 2024 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2024 04:49 PM (IST)
Nitish Kumar: 'शाम होते ही...', चुनाव के बीच CM नीतीश का बड़ा बयान; तेजस्वी को क्या-क्या बोल गए
'शाम होते ही...', चुनाव के बीच CM नीतीश का बड़ा बयान; तेजस्वी को क्या-क्या बोल गए

HighLights

  • तेजस्वी पर खूब बरसे सीएम, कहा- हमने मौका दिया तो बड़बोलापन दिखा रहे
  • मुख्यमंत्री ने अपनी उपलब्धियों को गिनाकर लोगों से मांगा वोट
  • राजद पर प्रहार करते हुए 2005 के पहले की स्थिति को दिलाया याद

संवाद सहयोगी, बेलसंड (सीतामढ़ी)। Nitish Kumar On Tejashwi Yadav शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चंदौली महाविद्यालय के प्रांगण में जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे।

अपने शासन काल में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नीतीश ने कहा कि जीविका दीदी, बालिका शिक्षा जैसी कई योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। जीविका योजना पूरे देश में आजीविका योजना के नाम से चल रही है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी कम हुआ है।

'पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछाया'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछ गया है। हर घर नल योजना चालू है। अस्पतालों में मुफ्त दवा के साथ जांच की भी सुविधा मिल रही है। सीतामढ़ी में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल गया, मेडिकल कॉलेज बन रहा है। बेलसंड में भी आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज खुला है। अनुमंडलीय अस्पताल बना है।

'मदरसों को मान्यता देने के साथ...'

नीतीश ने कहा कि आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी की है। मदरसों को मान्यता देने के साथ उसके शिक्षकों को सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बराबर वेतन दिया। समाज के सभी वर्गों के हित में काम किया। हिंदू-मुस्लिम झगड़े बंद करवाए, इसे आप लोगों को समझना होगा।

तेजस्वी पर बरसे सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने राजद पर हमला करते हुए कहा कि 2005 के पहले जिन्हें काम करने का मौका मिला, उन्होंने कोई काम नहीं किया। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे। सड़क, शिक्षा सभी बदहाल थे। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। हमने मौका दे दिया तो बड़बोलापन दिखा रहे हैं। गड़बड़ करने लगे तो साथ छोड़ दिया।

अपने संबोधन में जदयू प्रत्याशी ने कहा कि जानकी स्थान से बापू धाम तक रेल परियोजना को चालू कराया जाएगा। रीगा चीनी मिल को भी चालू कराएंगे। सभा को मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा, मंत्री रत्नेश सदा, चेतन आनंद, खालिक अनवर, गौतम सिंह, सरफुद्दीन, शिवजी राय,राणा रणधीर सिंह चौहान, अंशुमान आनंद ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- Bihar Land News: जिस जमीन को राज्यपाल ने दान किया, बिहार में वो भी बिक गई; कांग्रेस नेता का नाम आया सामने

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है...', भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

chat bot
आपका साथी