दो घंटे विलंब से खुली इंटरसिटी ट्रेन, छात्रों ने किया हंगामा

By Edited By: Publish:Fri, 06 Jun 2014 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jun 2014 07:45 PM (IST)
दो घंटे विलंब से खुली इंटरसिटी ट्रेन, छात्रों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, सिवान : सिवान जंक्शन पर शुक्रवार को हाजीपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन अपने नियमित समय से दो घंटे विलंब से स्टेशन से रवाना हुई। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विलंब का कारण गाड़ी के पायलट और गार्ड की अनुपस्थिति बताई जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर से जो इंटरसिटी सिवान आती है उसके ही पायलट और गार्ड को सुबह में हाजीपुर जाने वाली इंटरसिटी को वापस ले जाना होता है। लेकिन छपरा से सिवान आने वाली इंटरसिटी सुबह के पांच बजे तक सिवान जंक्शन नहीं आई थी। जिस कारण उस गाड़ी के पायलट और गार्ड इस ट्रेन को हाजीपुर नहीं ले जा सके। इसकी सूचना पायलट और गार्ड ने वाराणसी डिवीजन को दे दी थी। उधर दूसरी तरफ यात्रियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा था। यात्री बार बार पूछताछ काउंटर पर पहुंच कर दूसरी ट्रेन के बारे में जानकारी ले रहे थे और इंटरसिटी के खुलने की जानकारी प्राप्त करना चाह रहे थे। पूछताछ काउंटर से सही जानकारी नहीं मिलने के कारण यात्रियों में काफी रोष देखा गया। दूसरी तरफ करीब पांच बजे सैकड़ों छात्रों की संख्या छपरा जेपी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने ट्रेन के सहारे छपरा जाने के लिए पहुंचा। ट्रेन नहीं खुलने और दूसरी ट्रेन के समय पर नहीं होने के कारण छात्र काफी आक्रोशित हो गये। छात्रों और यात्रियों का कहना था कि इंटरसिटी के ड्राइवर और गार्ड की व्यवस्था मंडल द्वारा की जानी चाहिए थी लेकिन यात्रियों की अनदेखी पूरी की गई। अंतत करीब 6.25 मिनट पर रनिंग रूम से मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड को इंटरसिटी की कमान संभालने का आदेश दिया गया जिसके बाद ट्रेन रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी