सिवान में यात्रियों को पैसेंजर में एक्सप्रेस ट्रेन का देना होगा किराया

कोरोना काल का लगभग एक वर्ष होने के साथ ही रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब पैसेंजर ट्रेनों को पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गई है। पांच व सात मार्च से सिवान से छपरा-गोरखपुर के लिए पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी गई है। इन ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन के नाम से ही जाना जाएगा लेकिन ये स्पेशल के रूप में एक्सप्रेस के नंबर से चलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:14 PM (IST)
सिवान में यात्रियों को पैसेंजर में एक्सप्रेस ट्रेन का देना होगा किराया
सिवान में यात्रियों को पैसेंजर में एक्सप्रेस ट्रेन का देना होगा किराया

सिवान । कोरोना काल का लगभग एक वर्ष होने के साथ ही रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब पैसेंजर ट्रेनों को पटरी पर लाने की तैयारी में जुट गई है। पांच व सात मार्च से सिवान से छपरा-गोरखपुर के लिए पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी गई है। इन ट्रेनों को पैसेंजर ट्रेन के नाम से ही जाना जाएगा, लेकिन ये स्पेशल के रूप में एक्सप्रेस के नंबर से चलेंगी। इन गाड़ियों की स्पीड मेल ट्रेनों की भांति रहेगी, लेकिन रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत तो मिलेगी, लेकिन उनकी जेब पर बोझ भी बढ़ेगी,क्योंकि इसमें सफर करने वाले यात्रियों को मेल एक्सप्रेस का किराया देना होगा। टिकटों की बिक्री को लेकर जंक्शन पर टिकट काउंटर को सही करने का कार्य शुरू हो गया है। टिकट बुकिग एजेंट को भी टिकट काटने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं प्लेटफार्म टिकटों की बुकिग के लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि प्लेटफार्म टिकट के लिए अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। जरूरत पर मंडल स्तर पर दाम बढ़ाकर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री की जा सकती है। डीसीआइ गणेश यादव ने बताया कि अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का संचलन शुक्रवार से होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अनारक्षित काउंटरों से जनरल टिकट बुक होगा। अभी प्लेटफार्म टिकटों की बुकिग नहीं होगी। इसे लेकर यात्रियों में ट्रेन चलने से जहां खुशी है वहीं किराया के अतिरिक्त बोझ बढ़ने के चलते आक्रोश की स्थिति देखी जा रही है। ज्ञात हो कि यहां से बाहर जाने वालों की तादात काफी ज्यादा होती है।

chat bot
आपका साथी