Train News: बेटिकट यात्री को पकड़ने पर डिप्टी CIT से मारपीट, आम्रपाली एक्सप्रेस में हंगामे के बाद एक गिरफ्तार

Train News आम्रपाली एक्सप्रेस में टिकट चेंकिग के दौरान हंगामा हो गया। टिकट चेक कर रहे टीटीई को बेटिकट यात्री ने अपने साथी के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहींदूसरा साथी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। टीटीई ने आरोप लगाया कि सोने का चेन और मोबाइल छीन लिया गया।

By Tarun Kumar Edited By: Shashank Shekhar Publish:Sun, 30 Jun 2024 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 06:42 PM (IST)
Train News: बेटिकट यात्री को पकड़ने पर डिप्टी CIT से मारपीट, आम्रपाली एक्सप्रेस में हंगामे के बाद एक गिरफ्तार
ट्रेन रेड टीम में डिप्टी सीआइटी से मारपीट, एक गिरफ्तार। फाइल फोटो

HighLights

  • छापेमारी टीम के डिप्टी CIT राजीव कुमार की पिटाई
  • 1 आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार होने में रहा सफल
  • गिरफ्तार पूर्णिया जिले के करमन चक का रहने वाला

जागरण संवाददाता, सिवान। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेल खंड के एकमा स्टेशन के समीप रविवार को कटिहार से दिल्ली को जाने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट जांच करने के दौरान एक यात्री ने अपने साथी की मदद से छापेमारी टीम के डिप्टी सीआईटी राजीव कुमार की पिटाई कर मोबाइल व गले से सोने की चेन छीन लिया।

टीटीई राजीव कुमार ने यात्रियों की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भीड़ का लाभ उठा भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया।

पकड़े गए यात्री के पास से टीटीई की छीनी गई मोबाइल मिल गई, लेकिन सोने की चेन उसका साथी लेकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार पूर्णिया जिले के करमन चक निवासी कमल किशोर का पुत्र कुश कुमार है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी अनुसार, डिप्टी टीटीई राजीव कुमार विशेष अभियान के तहत टीम के साथ आम्रपाली ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे।

एकमा से जब ट्रेन खुली तो टीटीई राजीव कुमार ने एक आरक्षित बोगी में कुश कुमार को बेटिकट पकड़ा। उसने अपने मोबाइल में एक पुराना यात्रा टिकट दिखाया। टिकट को लेकर टीटीई राजीव कुमार से यात्री कुश कुमार उलझ गया तथा अपने एक अन्य साथी को बुला लिया।

मोबाइल व गले से सोने की चेन छीन लिया- टीटीई

टीटीई राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि दोनों ने मारपीट कर उनका मोबाइल व गले से सोने की चेन छीन लिया। कुश को यात्रियों की मदद से पकड़ा गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। टीटीई राजीव कुमार ने ट्रेन के सिवान पहुंचने पर जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने पकड़े गए यात्री को अपने कब्जे में लिया। टीटीई द्वारा जीआरपी को लिखित शिकायत दी गई।

आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घटनास्थल छपरा जीआरपी और आरपीएफ के क्षेत्र में आता है। इसलिए, सिवान जीआरपी द्वारा गिरफ्तार यात्री और टीटीई द्वारा दिए आवेदन को छपरा जीआरपी को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Crime : जमुई में अपराधी करने जा रहा था कांड, पुलिस ने प्लान कर दिया फेल; अब जेल में कटेगी जिंदगी

50 हजार दहेज के लिए हैवान बना पति, बीबी-बच्चे की गला रेतकर की हत्या; लाश देख पुलिस के भी उड़े होश

chat bot
आपका साथी