Bihar Politics : हाजीपुर में तेजस्वी हुए एक्टिव तो नीतीश ने भी झोंकी ताकत, चिराग के लिए इस नेता को किया सेट; मची हलचल

Bihar Politics News चिराग पासवान इस बार हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए प्रत्याशी के रूप में उन्होंने इस सीट से पर्चा भर दिया है। इस बीच तेजस्वी यादव भी लगातार इस क्षेत्र में अपने प्रत्याशी को लेकर एक्टिव हैं। वह भी चिराग के खिलाफ सभाएं कर रहे हैं। इसको लेकर नीतीश कुमार ने भी ताकत झोंक दी है।

By Ravi Shankar Shukla Edited By: Mukul Kumar Publish:Wed, 15 May 2024 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2024 01:52 PM (IST)
Bihar Politics : हाजीपुर में तेजस्वी हुए एक्टिव तो नीतीश ने भी झोंकी ताकत, चिराग के लिए इस नेता को किया सेट; मची हलचल
चिराग पासवान और बिहार के सीएम नीतीश कुमार।

HighLights

  • चिराग को वोट देने का मतलब रामविलास जी को वोट दिया : संजय सिंह
  • संजय सिंह ने अलग-अलग गांवों का दौरा किया

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Politics News Today बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खिलाफ बोल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में राजद (RJD) कैडिडेट के पक्ष में सभाएं भी की थी। इसमें वह चिराग पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटे।

इस बीच, चिराग के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी हाजीपुर में अपना पूरा जोर लगा दिया है। उन्होंने जदयू (JDU) के कद्दावर नेता संजय सिंह को चिराग के लिए मैदान में उतारा है।  जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्टार प्रचारक संजय सिंह लगातार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

सिंह ने मंगलवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग कई गांवों में दौरा करके लोजपा रामविलास के उम्मीदवार और एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की।

इन इलाकों में गए जदयू नेता

संजय सिंह ने राघोपुर विधानसभा के फत्तेपुर, राघोपुर, जुड़ावनपुर और वीरपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सतीश कुमार ने की।

मंच संचालन पूर्व प्रत्याशी राकेश रौशन सिंह ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक शंकर सिंह, निर्भय सिंह, रंभू सिंह, ब्रजेश सिंह, पूर्व जिला परिषद मुन्ना सिंह, नागेंद्र चौधरी जिला परिषद सदस्य, चंदन सिंह, मंटू सिंह मुखिया और चिंटू सिंह मुखिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।

संजय सिंह ने क्या कहा ? 

सभी ने हाजीपुर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी और लोजपा रामविलास उम्मीदवार चिराग पासवान को भारी मतों से जिताने की अपील की।  इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि चिराग पासवान को जीता कर दिल्ली भेजिएगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा। देश में एक मजबूत सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि देश मजबूत होगा तो बिहार भी मजबूत होगा। बिहार में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विकास की बयार बहाई ही है, स्वास्थ, शिक्षा, सडक, कानून व्यवस्था पर अद्भुत काम किया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Politics: वो हमारे नहीं हुए...! दिग्गज नेता का छलका दर्द, भावुक होकर दे दिया बड़ा संकेत

Patna Junction पर भूलकर भी ना करें ये काम, इस हरकत के लिए पकड़े गए 522 यात्री; जेब करनी पड़ी ढीली

chat bot
आपका साथी