पश्चिम चंपारण में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुजफ्फरपुर के दो बदमाश गिरफ्तार; ATM बदलकर उड़ाते थे पैसे

बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने मुजफ्फरपुर के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 76 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। साथ ही कई अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों का राज्य के कई जिलों में नेटवर्क फैला है।

By Manoj MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Sep 2023 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 Sep 2023 04:37 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुजफ्फरपुर के दो बदमाश गिरफ्तार; ATM बदलकर उड़ाते थे पैसे
पश्चिम चंपारण में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मुजफ्फरपुर के दो बदमाश गिरफ्तार

HighLights

  • पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए दो बदमाश
  • गिरफ्तार बदमाशों के बैंक खाते में 20 लाख रुपये होने की मिली जानकारी

जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिमी चंपारण): नगर पुलिस ने बुधवार को बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित शांति नगर SBI ATM के पास से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मौके से गिरोह के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी (मीनापुर) क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा गांव निवासी रमेश कुमार (26) व राजेश रंजन (35) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से विभिन्न बैंकों के अलग-अलग लोगों के 76 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और दो स्वाइप मशीन बरामद किया गया है।

मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं दोनों बदमाश

उन्होंने कहा कि फरार दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर जिला के पानापुर ओपी (मीनापुर) क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा गांव के रहने वाले हैं। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों के बैंक खाते में 20 लख रुपये होने की जानकारी मिली है। इसकी भी जांच की जा रही है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार दोनों बदमाश राज्य के विभिन्न जिलों में साइबर अपराध करते रहे हैं। छापेमारी में नगर थाना के दारोगा नरेश कुमार, अंकित कुमार, ऋतुराज जायसवाल व मुफस्सिल थाना के दारोगा दुर्गेश कुमार शामिल रहे।

कम पढ़ें लिखे लोगों को बनाता था निशाना

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश कम पढ़े-लिखे लोगों को निशाना बनाता था। बताया जाता है कि चारों बदमाश एक साथ घर से निकलते थे। किस जिले में जाना है, यह पहले तय रहता था।

वहां जाकर सबसे व्यस्त रहने वाले एटीएम केंद्र में अलग-अलग लोगों के बीच लाइन में खड़े हो जाते थे। भोले भाले लोग या बार-बार एटीएम कार्ड स्वीप करने वाले लोगों पर उनकी नजर रहती थी।

खासकर लोगों को एटीएम से रुपये निकालने में परेशान होता देख मदद करने के बहाने उनके पास पहुंच जाते थे और इसी दौरान चालाकी से कार्ड बदल लेते थे या उनके बैंक खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस से बचने के लिए एक जिला में वारदात को अंजाम देकर अगले दिन वे दूसरे जिले में चले जाते थे।

यह भी पढ़ें: पटना में हैवानियत: स्कूल के लिए निकली नाबालिग लड़की, जबरन होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म; इस हालत में मिली

कई जिलों में फैला है नेटवर्क

गिरफ्तार बदमाशों का नेटवर्क कई जिलों में फैले होने की जानकारी पुलिस को मिली है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश छपरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सिवान, मोतिहारी, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा आदि जिलों में इस तरह के वारदात को अंजाम देते थे।

उन्होंने बताया कि ये सभी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद जिला छोड़ देते थे। इसके चलते जल्दी पुलिस के पकड़ में नहीं आते थे।

यह भी पढ़ें: 'मैं एक ही ठाकुर को जानता हूं...', ठाकुर विवाद में कूद पड़े तेज प्रताप; इस धर्म को बताया सबसे महान

chat bot
आपका साथी