2022 में करीब 150 प्रतिशत का रिटर्न दे Adani ग्रुप ये शेयर बना Nifty का किंग, इस भरोसेमंद शेयर ने किया निराश

2022 में एनएसई के मुख्य सूचकांक निफ्टी50 ने चार प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निफ्टी में बैंक ऑयल और गैस फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) डिफेन्स और सरकारी बैंक (PSU Bank) के इंडेस्क ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Sat, 24 Dec 2022 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 24 Dec 2022 06:32 PM (IST)
2022 में करीब 150 प्रतिशत का रिटर्न दे Adani ग्रुप ये शेयर बना Nifty का किंग, इस भरोसेमंद शेयर ने किया निराश
Best and Worst perfroming stocks in nifty 2022 (Jagran File Photo)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 2022 में भारतीय शेयर बाजार ने दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिटर्न के मामले में बता करें तो इस साल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange - NSE) के मुख्य सूचकांक निफ्टी50 ने चार प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

निफ्टी50 में टॉप 10 गेनर्स में से एक शेयर ने 100 प्रतिशत से अधिक का, तीन शेयरों ने 50 प्रतिशत से अधिक का, एक शेयर ने 40 प्रतिशत से अधिक का, दो शेयरों ने 35 प्रतिशत से अधिक का, एक शेयर ने 30 प्रतिशत से अधिक का और दो शेयरों ने 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

वहीं, टॉप 10 लूजर्स शेयरों मे दो शेयरों में 40 प्रतिशत से अधिक का, तीन शेयरों ने 20 प्रतिशत से अधिक का, चार शेयरों ने 10 प्रतिशत से अधिक का और एक नौ प्रतिशत से अधिक का नकारात्मक रिटर्न दिया है। सेक्टर के हिसाब से बैंक, ऑयल और गैस, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG), डिफेन्स और सरकारी बैंकों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।

2022 में निफ्टी में सबसे अधिक 141.77 प्रतिशत का रिटर्न अदानी एंटरप्राइजेज ने दिया है, जबकि लंबे समय से  निवेशकों के लिए भरोसेमंद माने जाने वाले विप्रो में इस साल 45.33 प्रतिशत की गिरावट हुई है। 

निफ्टी के इन शेयरों ने दिया दमदार रिटर्न

अदानी एंटरप्राइजेज - 141.77 प्रतिशत कोल इंडिया - 54.64 प्रतिशत आईटीसी - 54.51 प्रतिशत एमएंडएम - 52.40 प्रतिशत एक्सिस बैंक - 40.23 प्रतिशत इंडसइंड बैंक - 38.10 प्रतिशत एनटीपीसी - 36.54 प्रतिशत एसबीआई - 31.52 प्रतिशत आयशर मोटर्स - 28.31 प्रतिशत ब्रिटानिया - 22.85 प्रतिशत

निफ्टी के इन शेयरों ने किया निवेशकों को निराश

विप्रो - 45.33 प्रतिशत टेक महिंद्रा - 40.73 प्रतिशत डिविज लैब्स - 26.31 प्रतिशत एचटीएल टेक - 21.07 प्रतिशत इंफोसिस - 20.00 प्रतिशत टाटा मोटर्स - 14.86 प्रतिशत टीसीएस - 12.95 प्रतिशत बीपीसीएल - 12.13 प्रतिशत एचडीएफसी लाइफ - 10.12 प्रतिशत डॉ रेड्डी लैब्स - 9.90 प्रतिशत

ये भी पढ़ें-

देशभर में 10 लाख से ज्यादा युवाओं की रोजगार ढूंढने में मदद कर रहा ये सरकारी पोर्टल, आप भी करा सकते हैं पंजीकरण

Elon Musk की संपत्ति घटकर हो गई आधी, दूसरे स्थान के लिए हो सकती है Gautam Adani से टक्कर

 

chat bot
आपका साथी