HDFC Bank Q2 Results: दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक को हुआ 16,811 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, मार्जिन में आई गिरावट

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े ऋणदाता HDFC Bank ने आज यानी सोमवार को समेकित स्तर पर 16811 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। अपनी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) में विलय होने के बाद विलय की गई यूनिट के पहले नतीजों में एचडीएफसी बैंक ने स्टैंडअलोन आधार पर 15976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 16 Oct 2023 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 16 Oct 2023 05:40 PM (IST)
HDFC Bank Q2 Results: दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक को हुआ 16,811 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, मार्जिन में आई गिरावट
HDFC Bank ने दूसरी तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये की नेट प्रोफिट दर्ज की है।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े ऋणदाता HDFC Bank ने सोमवार को समेकित स्तर पर 16,811 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग के दौरान आधिकारिक रूप ये ये इसकी घोषणा की है। आइए, कंपनी द्वारा दूसरी तिमाही में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।

HDFC Bank के नतीजे 

अपनी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd)  में विलय के बाद विलय की गई यूनिट के पहले नतीजों में, एचडीएफसी बैंक ने स्टैंडअलोन आधार पर 15,976 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। एक साल पहले की अवधि में विलय की गई इकाई का शुद्ध लाभ समेकित स्तर पर 11,162 करोड़ रुपये रहा था, जबकि स्टैंडअलोन आधार पर यह 10,606 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें- Tata Steel की शाखा TCIL ने जारी किया दूसरी तिमाही के नतीजे, कंपनी का नेट लॉस 2.29 करोड़ रुपये हुआ

कितनी बढ़ी कंपनी की आय ? 

एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 78,406 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 46,181 करोड़ रुपये थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) के मोर्चे पर, बैंक ने अतिरिक्त तरलता और विलय प्रबंधन के लिए ऋण वित्त पोषित लागत को अवशोषित करने के बाद 3.4 प्रतिशत तक कम होने की सूचना दी है।

इसका सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.34 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले की अवधि में 1.23 प्रतिशत था। आपको बता दें कि सोमवार को बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.47 प्रतिशत गिरकर 1,529.50 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क पर 0.17 प्रतिशत सुधार हुआ था।

यह भी पढ़ें- Yatra Online ने अपनी पहली तिमाही में कमाए लगभग 6 करोड़ रुपये, कुछ ऐसा रहा कंपनी का परफॉरमेंस

 

chat bot
आपका साथी