Petrol Diesel Price: अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम?

Petrol Diesel Price Today पेट्रोल-डीजल की कीमत सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का रेट 94.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का रेट 91.13 डॉलर प्रति बैरल है।

By Abhinav ShalyaEdited By: Publish:Mon, 18 Sep 2023 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 18 Sep 2023 07:55 AM (IST)
Petrol Diesel Price: अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम?
पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

HighLights

  • पेट्रोल -डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • कच्चा तेल का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है।

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई अंतर नहीं देखने को मिला है। दिल्ली, कोलकाता,मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं। आखिरी बार देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन मई 2022 में हुआ है।

बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली:पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर कोलकाता:पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर चेन्नई:पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मुंबई:पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

नोएडा: पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम: पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद: पेट्रोल 108.60 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर जयपुर: पेट्रोल 108.60 रुपये और डीजल 93.83 रुपये प्रति लीटर लखनऊ: पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: इस हफ्ते निवेशकों के लिए खुल रहे हैं कई कंपनी के आईपीओ, जानिए कब तक कर सकते हैं निवेश

कच्चे तेल के दाम में तेजी

कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का रेट 94.19 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का रेट 91.13 डॉलर प्रति बैरल है। सऊदी अरब और रूस की ओर से उत्पादन में कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमत में तेजी आई है।

ये भी पढ़ें- Financial Planning करते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, कभी नहीं रहेगी पैसे की टेंशन

कैसे जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स?

आप भी क्लिक पर आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस कर आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

 

chat bot
आपका साथी