Petrol Diesel Price Today: 3 जुलाई के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 3 जुलाई के लिए पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी कर दी है। आज भी इनकी दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चूंकि सभी शहरों में इनके दाम अलग होते हैं। ऐसे में गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवानी चाहिए। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में 1 लीटर फ्यूल की कीमत क्या है?

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Publish:Wed, 03 Jul 2024 08:19 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2024 08:19 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: 3 जुलाई के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
आपके शहर में कितने रुपये लीटर है फ्यूल

HighLights

  • रोज सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट होते हैं।
  • देश के सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं।
  • आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं। ऐसे में आप भी अगर बिना ताजा कीमत जानें टंकी फुल करवाते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। 

आपको बता दें कि सभी शहरों में फ्यूल प्राइस अलग होते हैं। इस वजह से लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवानी चाहिए। 

कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर सभी शहरों में तेल की कीमत अलग क्यों होती है। इसका जवाब है वैट (Value Added Tax)। जी हां, पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में नहीं आता है। इस पर राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। वैट की दरें हर राज्य में अलग होती है। इस वजह से फ्यूल प्राइस भी सभी  शहरों में अलग होती है।   

आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है।  

मेट्रो सिटी में पेट्रोल- डीजल के दाम

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें - Share Market Update: स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी के बीच हिस्सेदारी बेच रहे प्रमोटर्स, क्या है इसकी वजह

पटना समेत अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

नोएडा:पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम: पेट्रोल 95.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु: पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है। हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.33 रुपये प्रति लीटर है। पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें - बिना एटीएम कार्ड के भी निकल सकते हैं कैश? अगर हां, तो क्या है प्रोसेस

 

chat bot
आपका साथी