Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दस सालों में हर दिन 7.41 किमी ट्रैक बनाए, रेल मंत्रालय ने RTI में दी जानकारी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भारतीय रेलवे (Indian Railways ) प्रतिदिन करीब 15 किमी नए रेलवे ट्रैक (Railway Tracks) बिछाती है। वैष्णव ने दो फरवरी 2024 में रेल भवन में कहा था कि पिछले साल 5200 किमी नए ट्रैक तैयार किए गए जो स्विटजरलैंड के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है।

By AgencyEdited By: Praveen Prasad Singh Publish:Wed, 08 May 2024 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2024 07:18 PM (IST)
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दस सालों में हर दिन 7.41 किमी ट्रैक बनाए, रेल मंत्रालय ने RTI में दी जानकारी
इस विस्‍तार में नई रेलवे लाइनें बिछाने के अलावा उनकी डबलिंग, ट्रिपलिंग शामिल है।

पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने पिछले दस सालों में हर दिन औसतन 7.41 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण किया है। इसमें नए रेलवे ट्रैकों के निर्माण के साथ ही इसमें मौजूदा लाइनों की डबलिंग, ट्रिपलिंग और गेज बदलना भी शामिल है। यह जानकारी रेल मंत्रालय ने एक आरटीआई याचिका के जवाब में दी है।

रेल मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले दस सालों (2014-15 से 2023-24) में कुल 27057.7 किलोमीटर की रेल पटरियां बिछाई जा चुकी हैं। इसमें नई रेलवे लाइनें बिछाने के अलावा उनकी डबलिंग, ट्रिपलिंग शामिल है। साथ ही इन रेल लाइनों को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलना भी शामिल है।

मध्यप्रदेश के याचिकाकर्ता चंद्र शेखर गौर ने बताया कि जब मैंने आंकड़ों की गणना की तो दस सालों में प्रति दिन तैयार होने वाले रेलवे ट्रैक का औसत 7.41 किमी निकला है। गौर ने कहा कि रेलवे की खासी प्रगति के बावजूद वह कुल ट्रैक बिछाने में अपनी रफ्तार खो रहे हैं। 2022-23 में 3901 किमी ट्रैक बनाने के बाद 2023-24 में कुल 2966 किमी ट्रैक ही बनाया जो प्रतिदिन 8.12 किलोमीटर ही है।

उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भारतीय रेलवे प्रतिदिन करीब 15 किमी नए रेलवे ट्रैक बिछाती है। वैष्णव ने दो फरवरी, 2024 में रेल भवन में कहा था कि पिछले साल 5200 किमी नए ट्रैक तैयार किए गए जो स्विटजरलैंड के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है। 2014 से प्रतिदिन चार किमी ट्रैक के साथ अब हम हर दिन 15 किमी नए ट्रैक बना रहे हैं।

 

chat bot
आपका साथी