Share Market में तेजी लेकिन फिर भी परेशान हैं निवेशक, Zerodha और Angelone प्लेटफॉर्म हुए डाउन

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक यानी BSEऔर NSE तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार में आई तेजी के बावजूद कई निवेशक परेशान है। दरअसल Zerodha और Angelone प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है। ऐसे में निवेशकों को शेयर की खरीद-बिक्री करने में दिक्कत आ रही है। सोशल मीडिया पर ट्रेडर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Publish:Mon, 03 Jun 2024 11:27 AM (IST) Updated:Mon, 03 Jun 2024 11:27 AM (IST)
Share Market में तेजी लेकिन फिर भी परेशान हैं निवेशक, Zerodha और Angelone प्लेटफॉर्म हुए डाउन
Share Market में तेजी लेकिन फिर भी परेशान हैं निवेशक

HighLights

  • स्टॉक मार्केट आज ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है।
  • जीरोधा ( Zerodha) और एंजल वन (Angel One) प्लेटफॉर्म डाउन है।
  • सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेडर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट आज ऑल-टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आई तेजी के बावजूद कुछ निवेशक परेशान है। दरअसल, ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा ( Zerodha) और एंजल वन (Angel One) डाउन है। इस वजह से ट्रेडर्स को शेयर की खरीद-बिक्री करने में दिक्कत आ रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले आए एगिजट पोल के अनुसार इस बार भी स्थिर सरकार रहने की उम्मीद है। कई एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर से एनडीए (NDA) की सरकार बन सकता है।

एग्जिट पोल के अनुमान के बाद आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। वैसे शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई थी कि चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी।

नहीं काम कर रहा ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

स्टॉक मार्केट में आई तेजी के बावजूद कई निवेशक परेशान है। ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) और एंजल वन (Ange One) में कोई टेक्निकल ग्लिच आने की वजह से ट्रेडर्स ट्रेड नहीं कर पा रहे हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर ट्रेडर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं।

Again again Indian Broker fail after Huge gap up, but once again, my broker (@AngelOne)failed me. Can't exit my position, and my app isn't showing it. #angelone #TradingWoes #BrokerIssues" pic.twitter.com/wvHaCCsztH

— AMAN SHUKLA (@Amanshukla24) June 3, 2024

एंजल वन के यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट किया। 

WTF @zerodhaonline

Always messes up at wrong time🥲🥲#zerodha pic.twitter.com/oWBEwwePkr— Rushi Gadhiya (@Miscellaneous0_) June 3, 2024

जेरोधा प्लेटफॉर्म भी काम नहीं कर रहा है। इसको लेकर यूजर्स ने कहा कि वह जेरोधा के जरिये कोई शेयर नहीं खरीद पा रहा है। 

यह भी पढ़ें- Bank Alert: June में बंद हो गए इस सरकारी बैंक के कई account, जानें क्या है वजह

 

chat bot
आपका साथी