LIVE BLOG

Budget 2024 Live Updates: न बदला टैक्स स्लैब न बदली 'परंपरा', इन 4 जातियों पर मोदी सरकार का फोकस; वित्त मंत्री ने क्या-क्या एलान किया

Union Budget 2024 Live News Updates मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश हुआ। Nirmala Sitharaman चुनावी साल होने के चलते अपने अंतरिम बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी की।

Mahen KhannaPublish:Thu, 01 Feb 2024 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 01 Feb 2024 05:00 PM (IST)
Budget 2024 Live Updates: न बदला टैक्स स्लैब न बदली 'परंपरा', इन 4 जातियों पर मोदी सरकार का फोकस; वित्त मंत्री ने क्या-क्या एलान किया
Budget 2024 Live Updates: न बदला टैक्स स्लैब न बदली 'परंपरा', इन 4 जातियों पर मोदी सरकार का फोकस; वित्त मंत्री ने क्या-क्या एलान किया

Highlights

  • Union Budget 2024 Live नए संसद में पहला अंतरिम बजट पेश।
  • Nirmala Sitharaman आम लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हुईं।
  • Budget 2024 Live वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में कोई परिवर्तन न करने की घोषणा की।

जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2024 पेश कर दिया है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

बता दें कि चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी है। सरकार ने बजट पेश करते हुए परंपरा को भी बनाए रखा। दरअसल, अंतरिम बजट पेश होने के कारण हमेशा की तरह कोई बड़े लोकलुभावन वादे नहीं किए गए और सरकार ने अपनी आगे की सोच को दर्शाया।


Budget 2024 से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें....

Union Budget 2024 Live News Updates;

01/02/2024
5:00:59 pm

Budget 2024 Live: निर्मला बोलीं- बजट में हमने अपने विकास के एजेंडे को दिखाया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस अंतरिम बजट में हमने अपने विकास के एजेंडे को दिखाया है। उन्होंने कहा कि सही नीतियां और सही निर्णय, लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि देश लगातार तीन वर्षों में 7 फीसद की वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है।

01/02/2024
4:26:11 pm

Budget 2024 Live खरगे का भाजपा पर हमला

अंतरिम बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का कहना है कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ किया है,  इसलिए उन्हें उन गारंटीओं के बारे में एक तुलनात्मक बयान जारी करना चाहिए जो उन्होंने पूरी की हैं। खरगे ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कोई काम किया ही नहीं।

01/02/2024
3:57:33 pm

Budget 2024 Live Updates: हम नई डीप-टेक टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे: निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डिफेंस पर कहा कि हम नई डीप-टेक टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे। आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाएंगे। साल 2023-24 का रक्षा बजट 6.02 लाख करोड़ रुपए था। जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13 फीसदी ज्यादा था. इस बार यह बढ़कर 6.20 लाख करोड़ हो गया है।

01/02/2024
3:07:43 pm

Budget 2024 Live 10 साल में तेजी से बढ़ा भारतः मीनाक्षी लेखी

अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह अंतरिम बजट काफी शानदार है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हम कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं, चाहे युवा हों, महिलाएं हों, किसान हों सभी का विकास हो रहा है। 

#WATCH | On interim Budget, Union Minister Meenakshi Lekhi says, "This is the interim budget... In the last 10 years, we have been moving forward step by step, whether it is youth, women, or farmers. For everyone, work has been done & it is being reflected in this budget..." pic.twitter.com/7oRf3qry5x

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
2:50:03 pm

Budget 2024 Live रक्षा बजट में हुआ इजाफा

अंतरिम बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटन पिछले वर्ष के 5.94 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह वृद्धि पिछले वर्ष से 4.5 प्रतिशत से अधिक है। रक्षा बलों को पूंजीगत बजट के तहत आधुनिकीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये अधिक मिले हैं। 

01/02/2024
2:29:26 pm

Budget 2024 Live: विकसित भारत की नींव रखने वाला बजट हैः नड्डा

अंतरिम बजट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये एक दूरदर्शी बजट है और विकसित भारत की नींव रखता है। इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए घोषित आवास योजना एक क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा नहीं देते, लेकिन गरीबी हटाते भी हैं।

01/02/2024
2:19:59 pm

Budget 2024 Live किसानों के लिए हुए बड़े निर्णयः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए भी बड़े निर्णय हुए हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए नई योजना लाई गई है और इसी के साथ पीएम मत्स्य पालन योजना का विस्तार हुआ है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

01/02/2024
1:29:31 pm

इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जिस इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी।

01/02/2024
1:20:36 pm

'ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है', अंतरिम बजट पर बोले पीएम मोदी

अंतरिम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान में कहा कि यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है, क्योंकि इसमें विश्वास का समावेश है। उन्होंने कहा कि ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है, जिससे युवा, महिला, किसान और गरीबों को फायदा होगा।

01/02/2024
1:16:13 pm

यह बजट विकसित भारत के लिए समर्पित: पीएम मोदी

अंतरिम बजट पर पीएम मोदी कहा कि ये बजट मजबूत भविष्य का गारंटी है। ये बजट चार स्तंभ (युवा,महिला, किसान, गरीब) को मजबूत करेगा। शानदार बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई। यह बजट विकसित भारत के लिए समर्पित है। 

01/02/2024
12:54:37 pm

Budget 2024 Live Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को बताया ऐतिहासिक

अंतरिम बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत का यही समय है, सही समय है।

#WATCH | On Interim Union Budget 2024-25, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "This is a historic budget...India has now moved forward. 'Yahi samay hai, sahi samay hai'..." pic.twitter.com/gYLufgwvIy

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
12:43:34 pm

Budget 2024 Live Updates: ये बजट काफी उत्साहजनक: राजनाथ सिंह

अंतरिम बजट 2024 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक उत्साहजनक बजट है और हमें पूरा विश्वास है कि हम 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

Defence Minister Rajnath Singh on interim Budget 2024

" This is an encouraging budget....We are fully confident that we will achieve the target of becoming a developed nation by 2047." pic.twitter.com/4nAeUGRBi9

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
12:28:46 pm

Budget 2024 Live Updates: केवल बयानबाजी था ये बजट भाषण: थरूर

अंतरिम बजट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बजट रिकॉर्ड सबसे छोटे भाषणों में से एक था। उन्होंने कहा कि बजट से कुछ नहीं निकला और हमेशा की तरह बहुत सारी बयानबाजी ही की गई। 

01/02/2024
12:26:20 pm

Budget 2024 Live: कांग्रेस बोली बजट घाटा बढ़ा, सरकार बस दिखावा कर रही

अंतरिम बजट 2024 पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह एक वोट-ऑन-अकाउंट बजट है, जिसका एकमात्र उद्देश्य सरकार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए सही वित्तीय स्थिति में बनाए रखना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चिंता की बात यह है कि 18 लाख करोड़ रुपये का बजट घाटा है। इसका मतलब है कि सरकार अपने खर्च के लिए उधार ले रही है जो अगले साल और बढ़ने वाला है।

On interim Budget 2024, Congress MP Manish Tewari says, "It is a 'vote-on-account' which has only one purpose to keep the government solvent for the first quarter of the current fiscal year. What's worrying is that
there is a budget deficit of Rs 18 lakh crores. This means that… pic.twitter.com/X9Q6JRcS4w

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
12:19:09 pm

Budget 2024 Live Updates: बजट 2024 चार चीजों पर केंद्रित

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि बजट 2024 चार चीजों पर केंद्रित है, गरीब, महिलाएं, युवा और देश के किसान।

01/02/2024
12:04:24 pm

Budget 2024 Live: राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद रहने का अनुमान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1 फीसद रहने का अनुमान है।

01/02/2024
12:02:13 pm

Budget 2024 Live: जीएसटी से देश को लाभ हुआ: वित्त मंत्री

जीएसटी ने व्यापार और उद्योग पर अनुपालन के बोझ को कम कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था ने सभी को फायदा पहुंचाया है और सरकार का टैक्स कलैक्शन बढ़ा है।

01/02/2024
11:57:26 am

Budget 2024 Live Updates: आयकरदाताओं को राहत नहीं, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

सरकार ने इस बार आयकरदाताओं को कोई राहत नहीं दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा।

01/02/2024
11:53:45 am

Budget 2024 Live: वंदे भारत पर सरकार का फोकस रहेगा, 40 हजार बोगियां अपग्रेड होंगी

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस लोगों को बेहतर रेल सुविधा देने का है। इसी के चलते वंदे भारत पर सरकार खासा ध्यान दे रही है और इसी के अनुरूप ट्रेन की 40 हजार बोगियां अपग्रेड होंगी।

01/02/2024
11:48:51 am

Budget 2024 Live : मिडिल क्लास को मोदी सरकार का तोहफा

मोदी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए बड़ा एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही हाउसिंग प्लान लाने की तैयारी में है, जिससे सभी को सस्ता घर मिलेगा।

01/02/2024
11:45:53 am

Budget 2024 Live Updates: हवाई अड्डों की संख्‍या दोगुनी होकर 149 हुई

देश में हवाई अड्डों की संख्‍या दोगुनी होकर 149 हो गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 1000 से ज्‍यादा नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया गया है।

01/02/2024
11:42:39 am

Budget 2024 Live Updates: महिलाओं की उद्यमशीलता 28 प्रतिशत बढ़ी

मोदी सरकार के राज में उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है। वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं की उद्यमशीलता में 28 प्रतिशत का उछाल आया है।

01/02/2024
11:41:08 am

Budget 2024 Live Updates: एक करोड़ परिवारों को मिली 300 यूनिट निशुल्क बिजली

वित्त मंत्री ने बताया कि रूफटॉप सोलराइजेशन से एक करोड़ परिवार को प्रत्येक महीने 300 यूनिट निशुल्क बिजली दी गई है।

01/02/2024
11:38:50 am

Nirmala Sitharaman Speech Live मोदी सरकार में 1 करोड़ लखपति दीदी बनीं: निर्मला

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में 1 करोड़ महिलाएं लखपति बनीं है। उन्होंने कहा कि हमने लखपति दीदी योजना चलाकर लोगों को फायदा पहुंचाया है।

01/02/2024
11:34:18 am

Budget 2024 Live Updates: 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला: सीतारमण

सीतारमण ने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है।

01/02/2024
11:33:09 am

Budget 2024 Live Updates: 5 सालों में दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्यः निर्मला

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 3 करोड़ मकानों के लक्ष्य के करीब है और अगले 5 सालों में दो करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर रहे हैं।

01/02/2024
11:30:47 am

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में हमारा 4 जातियों पर फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में हमारा 4 जातियों पर फोकस है। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा और किसान ही हमारे फोकस में हैं। 

01/02/2024
11:29:24 am

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री बोलीं- हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया

वित्त मंत्री ने कहा कि हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। हमने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।

01/02/2024
11:24:46 am

Nirmala Sitharaman Speech Live: 70 फीसद महिलाओं को अपना घर मिला: सीतारमण

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने 70 फीसद महिलाओं को अपना घर देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस जल्द से जल्द सभी गरीबों को खुद का घर देने का है।

01/02/2024
11:21:36 am

Budget 2024 Live: मोदी सरकार ने 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया: सीतारमण

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि कौशल भारत मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुनः कुशल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं। बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय हैं स्थापित किए हैं।

01/02/2024
11:20:27 am

Budget 2024 Live युवाओं की जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना में 43 करोड़ का ऋण दिया गया है। देश को युवाओं पर गर्व है। उन्होंने कहा कि युवाओं ने एशियन गेम्स में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। 

मंत्री ने कहा कि हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।

01/02/2024
11:19:17 am

Budget 2024 Live: सरकार 4 करोड़ मकानों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सभी लोगों के सर पर छत देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 4 करोड़ मकानों का लक्ष्य प्राप्त करने के नजदीक है।

01/02/2024
11:17:53 am

Budget 2024 Live: किसानों को कई तरह का समर्थन दे रही है मोदी सरकार: निर्मला

किसान हमारे अन्नदाता हैं। किसान सम्मान योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है। किसानों को कई तरह का समर्थन दिया जा रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि हम युवाओं को सशक्त कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव हुआ है। बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा दे रहे हैं।

01/02/2024
11:16:41 am

Nirmala Sitharaman Speech Live मोदी सरकार ने 3000 आईटीआई खोले: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने पर हमारी सरकार का जोर है। उन्होंने कहा कि हमने 3000 आईटीआई खोले हैं।

01/02/2024
11:13:46 am

Nirmala Sitharaman Speech Live: लोगों को ज्यादा सुविधाएं देने का कर रहे हैं काम: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि हम लोगों को ज्यादा सुविधाएं देकर, उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।

01/02/2024
11:12:39 am

Nirmala Sitharaman Speech Live देश की उम्मीदों को पूरा करेंगे हम: सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश करना शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे युवा देश में उच्च आकांक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारी सरकार को उसके शानदार काम के आधार पर लोग फिर से शानदार जनादेश देंगे।

01/02/2024
11:01:53 am

Budget Session 2024 Live: संसद पहुंचीं सोनिया गांधी

केंद्रीय अंतरिम बजट के पेश होने से पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंच गई हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में सदन में बजट पेश करेंगी।

#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi arrives at the Parliament.

Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Budget in the House, shortly. pic.twitter.com/wfhk1MdQp7

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:59:38 am

Budget 2024 Live Updates: युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा बजटः नवनीत राणा

अंतरिम बजट 2024 पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित होगा।

#WATCH | On Budget 2024, Amravati MP Navneet Rana says, "We expect the Budget will focus on youth and women." pic.twitter.com/M0nf1HoMLo

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:53:52 am

Nirmala Sitharaman Speech Live: विकसित भारत का सपना पूरा करेगा ये बजट: अनुप्रिया पटेल

मोदी सरकार के अंतरिम बजट से पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बजट के प्रावधान विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे। पटेल ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को यह बजट राह दिखाएगा।

#WATCH | Ahead of NDA govt's interim Budget, Union minister Anupriya Patel says, "I hope the provisions of this budget will be to fulfil the aims of becoming Viksit Bharat and a 5 trillion dollar economy." pic.twitter.com/jO6LD7qD1Q

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:50:00 am

Budget 2024 Live Updates: 'बही खाता' लेकर संसद पहुंची वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बही खाता लेकर संसद पहुंच गईं है। निर्मला थोड़ी देर में अंतरिम बजट पेश करेंगी।

01/02/2024
10:46:48 am

Nirmala Sitharaman Speech Live महंगाई और बेरोजगारी पर ध्यान दे सरकार: कांग्रेस

अंतरिम बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश में सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है और सरकार को उसी पर ध्यान देना चाहिए।

01/02/2024
10:43:47 am

Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट से रियल एस्टेट को बड़ी उम्मीदें

केंद्रीय अंतरिम बजट पेश होने से पहले सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के संस्थापक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर रियल एस्टेट उद्योग की बात करें तो इसमें  पिछले 2-3 वर्षों में एक बड़ा उछाल आया है और इस बजट से भी काफी उम्मीदें है।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि होम लोन पर राहत मिल सकती है और रियल एस्टेट को उद्योग का दर्जा दिया जाना चाहिए। प्रदीप कुमार ने आगे कहा कि होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये की छूट दी जाती है और मुझे उम्मीद है कि यह छूट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी।

#WATCH | Delhi | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget, Pradeep Kumar Aggarwal - Founder & Chairman, Signature Global (India) Limited says, "If we talk about the real estate industry, it is looking like a wow. In the last 2-3 years, real estate industry has seen a… pic.twitter.com/06j8QsRsZU

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:35:14 am

Budget 2024 Live Updates: अंतरिम बजट को कैबिनेट की मिली मंजूरी

अंतरिम बजट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

01/02/2024
10:26:44 am

Parliament Budget Live: अंतरिम बजट को मिली राष्ट्रपति मुर्मु की मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय अंतरिम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। अंतरिम बजट को राष्ट्रपति मुर्मु की मंजूरी मिल गई है।

Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman along with Ministers of State Dr Bhagwat Kishanrao Karad and Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union… pic.twitter.com/o2UrUCRuaH

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:21:51 am

Budget 2024 Live Updates: बजट से पहले शेयर बाजार खुश

देश के अंतरिम बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुला। सेंसेक्स 6.75 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 71,729.64 पर खुला, जबकि निफ्टी 5.95 अंकों की बढ़त के साथ 21,731.64 पर खुला। बाजार का प्रदर्शन निवेशकों के बीच सतर्क आशावाद का संकेत था।

01/02/2024
10:14:31 am

Budget Session 2024 Live: प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा ये बजटः राव इंद्रजीत सिंह

अंतरिम बजट पेश होने से पहले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा।

#WATCH | "Budget will be progressive and for the development of the country," says Union Minister Rao Inderjit Singh on interim Budget.#Budget2024 pic.twitter.com/Rr2DtKRx0n

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:12:16 am

Budget 2024 Live: 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा देगा ये बजट

अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ब्रह्मानंद मिश्रा ने कहा कि हम सभी को बहुत अच्छे बजट की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा देगा।

#WATCH | Bhubaneshwar, Odisha: On Interim Union Budget 2024, President of Utkal Chamber of Commerce and Industry, Brahmananda Mishra says, "All of us expect a very good budget. This budget will give India a direction to become a $5 trillion economy by 2027, $7 trillion by 2030,… pic.twitter.com/vT49flWhFF

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
10:09:44 am

Parliament Budget Live बजट पेश होने से पहले संसद में हो रही कैबिनेट की बैठक

अंतरिम बजट पेश होने से पहले संसद में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद हैं।

01/02/2024
10:03:24 am

Budget 2024 Live Updates: सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं

अंतरिम बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं।

#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the country's interim Budget pic.twitter.com/yMLD10p3aK

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
9:41:01 am

Parliament Budget Live: अंतरिम बजट की प्रतियां संसद पहुंची

अंतरिम बजट की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना लगातार छठा बजट पेश करेंगी।

#WATCH | Interim Budget copies arrive in Parliament, Finance Minister Nirmala Sitharama to present her sixth straight budget today pic.twitter.com/I19rEcQmQx

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
9:39:49 am

Parliament Budget Live बुनियादी ढांचे पर मुख्य ध्यान देने की जरूरत

अंतरिम बजट से पहले आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महानिदेशक अजीत मंगरुलकर ने कहा कि सरकार को बुनियादी ढांचे पर मुख्य ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत बुनियादी ढांचे में पिछड़ रहा है और पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि इस सरकार ने बहुत कुछ किया है। हमने बहुत सारी परियोजनाएं देखी हैं जो इस वर्ष ही फलीभूत हो गई हैं और जो भी पाइपलाइन में हैं उन्हें लागू किया जाएगा। 

#WATCH | Mumbai | Ahead of the presentation of the Union Interim Budget, Ajit Mangrulkar - Director General of IMC Chamber Of Commerce And Industry says, "I think infrastructure has to be the key focus. India has been lagging in infrastructure and in the last couple of years we… pic.twitter.com/5gIDGySOaT

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
9:29:46 am

Budget 2024 Live Updates: नीतिगत दरें कम होने की संभावना: केवी सुब्रमण्यम

अंतरिम बजट से पहले आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि वैश्विक स्तर की अर्थव्यवस्था अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है क्योंकि मुद्रास्फीति कोविड के दौरान बढ़ गई थी और और उसे नीचे लाने के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी गई थीं।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, यदि भारत को देखा जाए तो यहां मुद्रास्फीति नियंत्रण में है। आने वाले समय में नीतिगत दरें भी कम हो सकती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत ने महामारी के प्रभाव पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

01/02/2024
9:19:42 am

Budget 2024 Live: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवाई

देश का अंतरिम बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवाई।

#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the interim budget today pic.twitter.com/irGtbAcPbP

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
9:04:40 am

Interim Budget 2024 live: टैक्स छूट दे सकती है सरकार

मोदी सरकार 2019 के अंतरिम बजट की तरह इस बार भी टैक्स में छूट दे सकती है। 2019 में सरकार ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया था। वहीं, बैंक-पोस्ट ऑफिस जमा पर टीडीएस को 10 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर दिया था।

01/02/2024
8:48:15 am

Union Budget 2024: वित्त मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंच गईं है। सीतारमण यहां बजट तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो खिंचवाएंगी।

#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance as she is set to present the interim Budget today pic.twitter.com/46Ut7oHdzE

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
8:44:56 am

Budget 2024 Live: मोदी सरकार कर सकती है ये बड़ी घोषणाएं

विशेषज्ञों की मानें तो मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में आगामी लोकसभा को ध्यान में रखते हुए कई लोकलुभावन वादे कर सकती है। सरकार इस बार भी  ये बड़ी घोषणाएं पीएम मुद्रा योजना और कई महिलाओं से जुड़ी योजनाओं को बढ़ावा दे सकती है। 

01/02/2024
8:40:28 am

Budget 2024 Live: निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय जाने के लिए रवाना हुईं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गईं हैं।

#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves for the Ministry of Finance in North Block pic.twitter.com/CTzff8X3Pk

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
8:31:31 am

Union Budget 2024: बजट में पूंजीगत खर्च को बढ़ाने की उम्मीद

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में पूंजीगत खर्च को 33 फीसद बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 फीसद होगा। यह 2019-20 के परिव्यय का लगभग तीन गुना है।

01/02/2024
8:27:06 am

Budget 2024 Live: बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड अपने आवास से निकले

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करने से पहले वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड दिल्ली में अपने आवास से निकल गए हैं।

#WATCH | MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad leaves from his residence in Delhi, ahead of presentation of Interim budget by Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/cLZtn2yNRK

— ANI (@ANI) February 1, 2024

01/02/2024
8:22:35 am

Budget 2024 Live: रक्षा और कृषि पर सरकार का होगा फोकस

मोदी सरकार इस बार के अंतरिम बजट में पहले की तरह रक्षा क्षेत्र पर खासा जोर दे सकती है। वहीं, चुनावों के कारण किसानों को रिझाने के लिए सरकार कृषि पर भी फोकस रखेगी।

01/02/2024
8:13:38 am

Budget 2024 Live Updates: बजट का शेयर बाजार पर दिखेगा असर

बजट का हमेशा की तरह शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा। हालांकि, मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए ज्यादातर बजट के बाद बाजार ने सकारात्मक चाल दिखाई है।

01/02/2024
7:57:56 am

Budget 2024 Live Updates: साल 2019 के अंतरिम बजट में टैक्स को लेकर ये बदलाव हुए थे

 2019 के अंतरिम बजट में सरकार ने मिडिल क्साल लोगों को राहत देते हुए 10 हजार रुपये स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन की लिमिट बढ़ा दी थी। पहले स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40,000 रुपये था, जो बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया था।

01/02/2024
6:36:08 am

Budget 2024 LIve: मोबाइल-पार्ट्स होंगे सस्ते

मोदी सरकार की अंतरिम बजट में कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। सरकार ने मोबाइल फोन के कंपोनेंट्स-पार्ट्स पर आयात शुल्क कम किया है, जिस वजह से मोबाइल फोन सस्ते होंगे।

01/02/2024
6:11:59 am

Union Budget 2024 Live: आज पेश होगा मोदी सरकार का आखिरी बजट

केंद्र सरकार आज संसद में अपना आखिरी अंतरिम बजट पेश करेगी। बता दें कि अंतरिम बजट लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार का गठन होने तक देश की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए संसद की स्वीकृति प्रदान करेगा।

01/02/2024
5:19:45 am

Budget 2024 Live: पीएम मोदी ने अंतिम सत्र को बताया नया अवसर

प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों के लिए संसद के इस अंतिम सत्र को एक नया अवसर बताया, जिस दौरान वे अपनी पुरानी गलतियों का प्रायश्चित कर सकते हैं और सकारात्मक बहस में हिस्सा लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत कर सकते हैं।

01/02/2024
4:09:02 am

Budget 2024 Live: बजट से पहले क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बजट सत्र आरंभ होने से पहले इसके साफ संकेत दिए। आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरिम बजट ऐसे विकास का दिशा-निर्देशक होगा जो देश को अगले तीन वर्षों से भी कम समय में पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में सक्षम होगा।

01/02/2024
2:29:30 am

Budget 2024 Live: व्यापारी व उद्यमी समेत अन्य वर्ग को भी बड़ी आशा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के पिटारे से दिल्ली वाले राहत की उम्मीद लगा रहे हैं। वैसे, तो चुनावी वर्ष में यह अंतरिम बजट होगा, लेकिन महिलाओं को इससे उम्मीद विशेष है कि उनके लिए तो इस बजट में कुछ खास ही होगा, क्योंकि अब तक मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों के केंद्र में महिलाएं ही रही है। इसी तरह की उम्मीद अपने-अपने लिए उद्यमी, व्यापारी और महिलाओं के साथ ट्रांसपोर्टर भी लगा रहे हैं।

01/02/2024
1:34:18 am

Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट करेंगी पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार सुबह अंतरिम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री के तौर पर उनका यह छठा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। यह बजट देश के विकास को दिशा देने वाला होगा। 

31/01/2024
11:54:03 pm

Budget 2024 Live: पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार देशभर में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आई: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक आत्मनिर्भर भारत आज उभर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पिछले नौ वर्षों में संपूर्ण देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आई है।

#WATCH | Delhi: On Interim Union Budget 2024, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "PM Modis government has made a revolutionary change in the country in past 9 years... India has risen on a global platform... In 2014, India was the 10th largest economy. Today it is the 5th… pic.twitter.com/7OSAMCfz87

— ANI (@ANI) January 31, 2024

31/01/2024
10:54:49 pm

Budget 2024 Live: जनवरी का GST संग्रह 1.72 लाख करोड़

जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। जनवरी माह का जीएसटी संग्रह 1,72,129 करोड़ रुपये रहा, जो चालू वित्त वर्ष 2023-24 में दूसरा सबसे अधिक संग्रह है। इससे पहले गत अप्रैल में सबसे अधिक 1.87 लाख करोड़ का जीएसटी संग्रह किया गया था। जनवरी माह का जीएसटी संग्रह पिछले साल जनवरी के मुकाबले 10.4 प्रतिशत अधिक है।

31/01/2024
10:53:26 pm

Budget 2024 Live: कांग्रेस बजट सत्र में महंगाई सहित इन मुद्दों को उठाएगी

कांग्रेस संसद के बजट सत्र में महंगाई, बेरोजगारी और मणिपुर समेत विभिन्न मुद्दों को उठाने की कोशिश करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस की संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक में बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की गई।

31/01/2024
8:20:06 pm

Budget 2024 Live Updates: निर्मला सीतामरण बजट पेश करते ही बनाएंगी ये खास रिकॉर्ड

1 फरवरी को बजट पेश करते ही निर्मला सीतामरण लगातार छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड बना लेंगी। ऐसा करने वाली वह दूसरी वित्त मंत्री होंगी। उनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम यह रिकॉर्ड है। वहीं, मनमोहन सिंह पी चिदंबरम अरुण जेटली और यशवंत सिंहा ने पांच बजट पेश किए हैं। अभी तक सबसे ज्यादा 10 बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के पास है।

31/01/2024
8:08:04 pm

Budget 2024 Live Update: बजट सत्र में सेंगोल के साथ हुआ राष्ट्रपति का स्वागत

#WATCH | Budget Session | President Droupadi Murmu arrives at the Parliament for her address to the joint session of both Houses. Sengol carried and installed in her presence. pic.twitter.com/vhWm2oHj6J

— ANI (@ANI) January 31, 2024

31/01/2024
7:59:07 pm

Budget 2024 Live Update: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बोलीं- हम दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में

बजट सत्र से ठीक पहले संसद में संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान आर्थिक उपलब्धियों का लेखा जोखा तो पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले भारत दुनिया की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल थी लेकिन आज यह दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है।

31/01/2024
7:22:48 pm

Budget 2024 से उम्मीदें: बिहार में सीतामढ़ी के लोगों को बजट से है यह उम्‍मीद

सीतामढ़ी में बने एयरपोर्ट, अयोध्या की तरह सीता जन्मभूमि का भी हो विकास
केन्द्रीय आम बजट गुरुवार को संसद में पेश किया जाएगा। इस बजट का असर हर आम से खास व्यक्ति पर पड़ता है।सीतामढ़ी के लोगों को भी आम बजट से बहुत सारी अपेक्षाएं हैं। अयोध्या राम जन्मभूमि की तरह सीता जन्मभूमि का विकास हो, यह लोगों की जुबां पर है।

31/01/2024
7:21:03 pm

Budget 2024 Live Updates: कहां, कैसे और कितने बजे देखें अंतरिम बजट का लाइव प्रसारण

आप कल बजट भाषण का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज (DD News) पर देख सकते हैं। इसके अलावा डीडी नेशनल (DD National) पर भी लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है। अगर आप फोन में लाइव देखना चाहते हैं, तो आप डीडी न्यूज का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल विजिट कर सकते हैं।  

31/01/2024
6:46:31 pm

Budget 2024 ये होगा वित्त मंत्री का बजट से पहले का कार्यक्रम

वित्त मंत्री सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर सबसे पहले अंतरिम बजट की तैयारी करने वाली अपनी पूरी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी। इसके बाद वो 8 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेंगी। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री संसद पहुंचेंगी और 10 बजे कैबिनेट बैठक में इस बजट को मंजूरी दी जाएगी। सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी।

31/01/2024
6:41:00 pm

Union Budget 2024 Live निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी अंतरिम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। सीतारमण इससे पहले 5 पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। वित्त मंत्री के इस बार के बजट के पिटारे से कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी