CG News: NIA ने बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, 2021 में दर्ज हुआ था मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में एक वांछित महिला नक्सल कैडर को गिरफ्तार किया है।मड़काम उनगी उर्फ कमला को रविवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र से भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों द्वारा एक पुलिस दल और सुरक्षा बल के जवानों पर हमला किया था।

By Babli KumariEdited By: Publish:Mon, 30 Jan 2023 10:56 AM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2023 10:56 AM (IST)
CG News: NIA ने बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, 2021 में दर्ज हुआ था मामला
NIA ने बीजापुर मुठभेड़ मामले में वांटेड महिला नक्सली को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़, एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में एक वांछित महिला नक्सल कैडर को गिरफ्तार किया है, जिसके परिणामस्वरूप 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 2021 में 30 से अधिक कर्मियों को चोट लगी। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मड़काम उनगी उर्फ कमला को रविवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र से भाकपा (माओवादी) के सशस्त्र सदस्यों द्वारा एक पुलिस दल और सुरक्षा बल के जवानों पर बीजापुर जिले के टेकलगुडियाम गांव के पास हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

2021 को एनआईए द्वारा दर्ज किया गया था केस

मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन द्वारा जून 2021 में दर्ज किया गया था और बाद में 5 जून, 2021 को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान सूचना मिली थी कि एक वांछित महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है। तत्काल रायपुर से एनआईए की एक टीम को अभियान के लिए तैनात किया गया, जिसके बाद महिला माओवादी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया।

महिला की पहचान मडकाम उनगी उर्फ कमला के रूप में हुई है। उसे जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया और फिर हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रगान ने सिखा दिया अनुशासन, डाकघर में समय पर पहुंचने लगे कर्मचारी; उपभोक्ताओं को मिली राहत

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh News: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी

chat bot
आपका साथी