AUS vs NZ: 'मुझे 2019 वर्ल्ड कप में उस खिलाड़ी का आउट होना...' Run Out होने पर James Neesham का बड़ा खुलासा

धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में जिमी नीशम की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया। नीशम ने 39 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और पांचवीं गेंद पर जिमी नीशम आउट हो गए।

By Umesh KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Oct 2023 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 29 Oct 2023 05:23 PM (IST)
AUS vs NZ: 'मुझे 2019 वर्ल्ड कप में उस खिलाड़ी का आउट होना...' Run Out होने पर James Neesham का बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिमी नीशम हुए रन आउट। फोटो- एपी

HighLights

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिमी नीशम ने बनाए 58 रन
  • न्यूजीलैंड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से 5 रन से हार गया
  • आखिरी गेंद पर हारी न्यूजीलैंड

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में जिमी नीशम की बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया। हालांकि, उनके रन आउट होने के बाद फैंस का दिल टूट गया। मैच के बाद नीशम ने कहा कि आउट होने के बाद उन्हें 2019 फाइनल की यादें ताजा हो गईं।

नीशम espncricinfo से बात करते हुए कहा कि शनिवार को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच में आउट होने के बाद उन्हें 2019 फाइनल की यादें ताजा हो गईं। उन्हें मार्टिंन गप्टिल का रन आउट होने याद हो आया।

बचने के लिए झोंक दी थी पूरी ताकत

नीशम ने कहा, "जब मैं आउट होकर लौटा तो, वह (2019 फाइनल) पहली चीज थी जिसके बारे में मैंने सोचा था। यह बहुत, बहुत समान दिखने वाला था। क्रिकेट की प्रकृति है, मेरा मानना है कि आप उन स्थितियों में हताश होना चाहते हैं। मैंने सोचा कि रन आउट बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।"

फाइनल में गप्टिल का आउट होने याद आया

गौरतलब हो कि 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ सुपर ओवर में स्ट्राइकर एंड पर मार्टिन गप्टिल रन आउट हो गए थे। इसके बाद में ज्यादा बाउंड्री लगाने के चलते इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

यह भी पढे़ं- NED vs BAN: नीदरलैंड्स ने बांधा बांग्लादेश का बोरिया बिस्तर, 87 रनों से हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

बता करें इस मैच की तो जिमी नीशम ने 39 गेंद पर 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। जिमी नीशम पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। इसके बाद किवी टीम 5 रन से हार गई।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: काली पट्टी बांधकर उतरी भारतीय टीम, इस महान क्रिकेटर की याद में नम हुई आंखें

chat bot
आपका साथी