महिला T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये चार टीमें, Harmanpreet Kaur ने की बड़ी भविष्‍यवाणी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने इस साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्‍ड कप की चार सेमीफाइनलिस्‍ट का अनुमान लगाया है। हरमनप्रीत कौर ने विश्‍वास जताया कि भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचेगी। भारत को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में ग्रुप ए में छह बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड पाकिस्‍तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Publish:Tue, 14 May 2024 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2024 12:56 PM (IST)
महिला T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये चार टीमें, Harmanpreet Kaur ने की बड़ी भविष्‍यवाणी
हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद जताई

HighLights

  • हरमनप्रीत कौर को भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का भरोसा
  • महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारत को ग्रुप ए में रखा गया
  • बांग्‍लादेश की मेजबानी में 3-20 अक्‍टूबर तक आयोजित होगा टूर्नामेंट

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने भरोसा जताया कि इस साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने अनुमान लगाया कि महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में कौनसी चार टीमें जगह पक्‍की कर सकती हैं।

बता दें कि बांग्‍लादेश की मेजबानी में 3 से 20 अक्‍टूबर तक महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आयोजन होगा। भारत को ग्रुप ए में छह बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। महिला टी20 वर्ल्‍ड कप के 9वें संस्‍करण में ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज, बांग्‍लादेश और स्‍कॉटलैंड को जगह मिली है।

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि बांग्‍लादेश की स्थिति भारतीय टीम को रास आएगी और ऐसे में वो खिताबी जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्‍लादेश का उसके घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय तो दुनिया की पांचवीं महिला खिलाड़ी

हरमनप्रीत की चार सेमीफाइनलिस्‍ट

हरमनप्रीत कौर से जब पूछा गया कि महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में कौनसी चार टीमें पहुंचेंगी तो भारतीय कप्‍तान ने जवाब दिया, ''भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और दक्षिण अफ्रीका। इसलिए क्‍योंकि ये सभी टीमें अच्‍छा प्रदर्शन करती आ रही हैं और उम्‍मीद है कि ये चारों टीमें अंतिम-4 में जगह बनाएंगी। इस तरह हम भी बहुत अच्‍छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।''

हरमनप्रीत कौर ने एक लांच इवेंट से इतर आईसीसी से बातचीत में कहा, '' मेरे ख्‍याल से मेरा ध्‍यान ऑस्‍ट्रेलिया का सामना करने पर है क्‍योंकि वो बहुत प्रतिस्‍पर्धी टीम है।'' पतो हो कि भारतीय टीम ने कई मौकों पर ऑस्‍ट्रेलिया को कड़ी टक्‍कर दी। मगर जब वैश्विक इवेंट आए तो ऑस्‍ट्रेलिया हर बार चैंपियन बनी। ऑस्‍ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2020 के फाइनल, 2022 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स फाइनल और 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में भारत को शिकस्‍त दी।

बेहतर प्रदर्शन की आस

हरमनप्रीत कौर ने कहा, ''अगर हमने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया तो काफी विश्‍वास बढ़ेगा और मेरा इसलिए उनके खिलाफ खेलने पर विशेष ध्‍यान है।'' भारतीय कप्‍तान ने कहा कि बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने से उनकी टीम वहां की परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझ सकी और इसके आगे लाभ मिलेगा।

कौन ने उम्‍मीद जताई कि करीबी मुकाबलों में इस बार भारतीय टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी। उन्‍होंने कहा, ''मेरे ख्‍याल से सभी आईसीसी इवेंट्स में हमने बेहतर प्रदर्शन किया। एक बात प्रमुख यह रही कि हमने करीबी मुकाबले गंवाए। इस बार उम्‍मीद है कि हम उन सभी करीबी मैचों को जीते और टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करें।''

यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur की आतिशी पारी के बाद उनका बैट चेक करने लगे रेफरी, खुद MI कप्तान ने किया खुलासा

chat bot
आपका साथी