IND vs ENG: फाइनल में पहुंचने पर Rohit Sharma का दिल हुआ बाग बाग, बोले- अब तक हमारी सफलता की यही कहानी रही

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने जहां इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता किया वहीं 10 साल बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस पर रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। साथ ही 2013 के बाद पहली ICC ट्रॉफी जीत पाएंगे? के सवाल पर कहा हम अपना बेस्ट करेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Fri, 28 Jun 2024 07:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 07:49 AM (IST)
IND vs ENG: फाइनल में पहुंचने पर Rohit Sharma का दिल हुआ बाग बाग, बोले- अब तक हमारी सफलता की यही कहानी रही
रोहित शर्मा ने जीत के बाद टीम की तारीफ की। फोटो- सोशल मीडिया

HighLights

  • रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ की
  • स्पिनर्स के लिए कही बड़ी बात
  • कोहली की फॉर्म के सवाल का दिया प्यारा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 68 रन से जीत दर्ज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी। 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ उसकी भिड़ंत होगी। इस दमदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने मिलकर एक अच्छा प्रयास दिखाया है।

मैच के बाद रोहित ने कहा, जीत हासिल करना काफी सुखद है। एक टीम के रूप में हमने काफी कठिन मेहनत की है और सभी ने मिलकर एक अच्छा प्रयास दिखाया है। परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन हम अच्छे से तालमेल बैठा ले गए। अब तक हमारी सफलता की यही कहानी रही है। यदि बल्लेबाज और गेंदबाज परिस्थितियों से तालमेल बैठा लें तो चीजें अच्छी ही होती हैं।

स्पिनर्स की तारीफ की

रोहित ने आगे कहा, एक समय पर 140-150 भी पार स्कोर लग रहा था। सूर्यकुमार और मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि हमें 20-25 रन अतिरिक्त बनाने हैं और बीच के ओवरों में हमें रन मिले भी। मैं उसे ऐसे ही जाने नहीं देना चाहता था और मेरी सोच थी बल्लेबाज अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति के हिसाब से खेलें। 171 बहुत अच्छा स्कोर था, गेंदबाजों ने शानदार काम किया। अक्षर और कुलदीप अदभुत स्पिनर्स हैं। इन परिस्थितियों में उनके ख़िलाफ़ शॉट खेलना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, T20 WC 2024 Match Report: इंग्लैंड का गुरूर तोड़ 10 साल बाद फाइनल में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत

कोहली की फॉर्म पर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा ने कहा, हम कोहली की क्लास को समझते हैं। जब आप 15 साल की क्रिकेट खेल चुके हों, तो फॉर्म के अधिक मायने नहीं रह जाते हैं। संभवतः वह फाइनल के लिए बचा रहे हैं। एक टीम के रूप में हम शांत रहे हैं। फाइनल एक बड़ा मौका है, लेकिन स्थिर रहने से अच्छे निर्णय लेने में मदद मिलती है। मुझे लगता है कि आज हम स्थिर थे और हमने घबराहट नहीं दिखाई।

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024: 'ले लिया दो साल पुराना बदला' सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद नम हो गई Rohit Sharma की आखें, Viral Video

chat bot
आपका साथी