'मेगी मैन से हिटमैन', Rohit Sharma ने बहुत मुश्किल से अपनी बॉडी को किया ठीक, भारतीय कप्‍तान की फिटनेस जर्नी का हुआ खुलासा

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के बारे में उनके पूर्व साथी और कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच ने बड़ा खुलासा किया है। केकेआर के सहायक कोच ने बताया कि रोहित शर्मा को 2011 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुना गया था जिसके बाद हिटमैन ने अपनी फिटनेस में गजब का बदलाव किया। रोहित शर्मा इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Publish:Tue, 18 Jun 2024 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2024 08:05 PM (IST)
'मेगी मैन से हिटमैन', Rohit Sharma ने बहुत मुश्किल से अपनी बॉडी को किया ठीक, भारतीय कप्‍तान की फिटनेस जर्नी का हुआ खुलासा
रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस से लोगों के विचार बदल दिए

HighLights

  • रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की
  • रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में अभिषेक नायर ने खुलासा किया
  • रोहित शर्मा इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप में भारत की कप्‍तानी कर रहे हैं

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। रोहित शर्मा आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में शामिल हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वो अपनी फिटनेस के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए थे। रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की और इस समय वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

रोहित शर्मा के पूर्व साथी और कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर ने हिटमैन की फिटनेस के बारे में बड़ा खुलासा किया। नायर ने रोहित शर्मा की फिटनेस में बदलाव देखा और उनकी पूरी यात्रा का बखान किया है। नायर ने बताया कि रोहित शर्मा का 2011 वनडे वर्ल्‍ड कप में चयन नहीं हुआ था, जिसके बाद वो काफी निराश थे। रोहित शर्मा की तब वजन के कारण काफी आलोचना होती थी।

रोहित शर्मा कैसे हुए प्रेरित

अभिषेक नायर ने बताया कि कैसे रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को ठीक करने के लिए प्रेरित हुए। नायर ने रणवीर अलाहाबादिया के टीआरएस क्लिप्‍स पर कहा, ''जब रोहित शर्मा का 2011 वर्ल्‍ड कप में चयन नहीं हुआ, तो मैंने उनसे कहा कि चलो कड़ी मेहनत करते हैं। उस समय रोहित का वजन काफी बढ़ा हुआ था। एक वीडियो या विज्ञापन ऑन एयर हुआ, जिसमें रोहित शर्मा और युवराज सिंह खड़े हुए नजर आए।''

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल

नायर ने आगे कहा, ''रोहित शर्मा की तोंद पर एक गोल आकार बनाकर वहां तीर का निशान बना हुआ था। मैं वो कभी नहीं भूल सकता। हम तब घर पर थे और टीवी देख रहे थे। उस वीडियो को देखकर रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे यह अनुमान बदलना पड़ेगा।''

रोहित शर्मा में हुआ गजब का बदलाव

अभिषेक नायर ने बताया, ''कुछ दिनों के बाद वर्ल्‍ड कप के लिए टीम की घोषणा हुई और रोहित को जगह नहीं मिली। तब रोहित शर्मा हिटमैन बन चुका था। उसकी सोच बदल गई। वो अपने करियर में किस तरह आगे बढ़ना चाहता है, वो भी बदल गया। वो पहला व्‍यक्ति है, जिसके साथ मैंने काम किया और उसे सफल क्रिकेटर बनते देखा। उसके लिए लोगों के विचार बदलते हुए मैंने देखे।''

बकौल नायर, ''लोग रोहित शर्मा के बारे में काफी कुछ बोलते थे। दो मिनट मेगी मैन और इस तरह की बात बोलते थे। उनकी फिटनेस ने सबकुछ बदलकर रख दिया। रोहित ने मुझे कहा कि आप जो भी कहेंगे, वो मैं करूंगा, लेकिन जब आईपीएल खत्‍म हुआ तो लोगों ने कहा- वो अब पहले जैसा रोहित शर्मा नहीं है। वो कुछ और हो गया है।''

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को सुपर-8 से पहले किस चीज का सता रहा डर? भारतीय कप्तान का चौंकाने वाला वीडियो आया सामने

chat bot
आपका साथी