T20 World Cup 2022: आखिर रोहित ने ऐसा क्यों और किसके लिए कहा- वर्ल्ड कप जरूरी पर करियर ज्यादा जरूरी

T20 World Cup 2022 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जरूरी है लेकिन उनका करियर ज्यादा जरूरी है और वह अभी केवल 27 साल के हैं।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Sat, 15 Oct 2022 11:05 AM (IST) Updated:Sat, 15 Oct 2022 11:05 AM (IST)
T20 World Cup 2022: आखिर रोहित ने ऐसा क्यों और किसके लिए कहा- वर्ल्ड कप जरूरी पर करियर ज्यादा जरूरी
T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा, कप्तान भारतीय टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ही सही पर जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर ही दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले से ही इसके लिए मोहम्मद शमी का नाम सबसे आगे चल रहा था जिसको लेकर शुक्रवार को बीसीसीआइ ने आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी।

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इस मैच में ही नहीं टीम को पूरे वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी यही मानना है कि वह एक क्वालिटी गेंदबाज हैं और हम उनको मिस करेंगे।

वर्ल्ड कप से ज्यादा जरूरी है करियर

रविवार से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी 16 कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी-अपनी बातें रखी। इस दौरान जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जसप्रीत बुमराह के इंजरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "बुमराह की बात करें तो उन्होंने हमारे लिए काफी अच्छे प्रदर्शन किए हैं। आप इंजरी को लेकर कुछ नहीं कर सकते।

हमने इस बारे में विशेषज्ञों से बात की। वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका करियर ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह 27-28 साल के हैं और हम उनको लेकर जोखिम नहीं उठा सकते। उनमें काफी क्रिकेट अभी बाकी है। हम उन्हें निश्चित तौर पर मिस करेंगे।"

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या डेथ ओवर गेंदबाजी की रही है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के बिना टीम के बाकी गेंदबाजों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में बड़ी चुनौती है जहां तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए मोहम्मद शमी की बात है तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने कोई टी20 मैच नहीं खेला है।

ऐसे में किस हद तक बुमराह की कमी को दूर कर पाएंगे देखना दिलचस्प होगा। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलना है जहां वह शमी को आजमा सकती है।

यह भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले क्या बोले रोहित शर्मा और बाबर आजम

मेहमान नवाजी में एरॉन फिंच ने जीता दिल, किया ऐसा काम; कर रहे सब तारीफ

chat bot
आपका साथी