T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच मैच की पिच पर जोरदार विवाद, पूर्व कप्‍तान ने जमकर लताड़ा

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के बाद ब्रायन लारा की पिच को लेकर जमकर विवाद हुआ। उन्होंने इस पिच को खतरनाक बताया। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Publish:Thu, 27 Jun 2024 09:47 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 09:47 PM (IST)
T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान के बीच मैच की पिच पर जोरदार विवाद, पूर्व कप्‍तान ने जमकर लताड़ा
Andy Flower ने SA vs AFG की पिच को बताया खतरनाक

HighLights

  • एंडी फ्लावर ने SA vs AFG की पिच को बताया खतरनाक
  • साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा
  • साउथ अफ्रीका ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy flower) ने टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मैच के बाद पिच की जमकर आलोचना की। अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज की और पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के बाद ब्रायन लारा की पिच को लेकर जमकर विवाद हुआ। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल की पिच को खतरनाक कहा।

Andy Flower ने SA vs AFG की पिच को बताया खतरनाक

दरअसल, जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए कहा कि आप अफगानिस्तान को टॉस जीतकर बैटिंग चुनने के लिए गुनेहार नहीं ठहरा सकते हैं। पहले बैटिंग करते हुए उनके नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज है और लक्ष्य का बचाव करते हुए भी वह शानदार रहे हैं। हालांकि, इस पिच पर पहले बैटिंग करना मुश्किल है। आपको ये पता नहीं होता है कि आपको इस पिच पर संघर्ष करने के लिए कितने रन की जरूरत होगी।

उन्होंने आगे कहा कि कुछ गेंद बल्लेबाज के टप्पा खाने के बावजूद कंधे और गर्दन तक उछल रही थी। ऐसा ही कुछ क्विंटन डिकॉक के साथ हुआ। एक गेंद चार रन के लिए उनके ऊपर से चले गई। मैं खुश हूं कि कीपर को किसी तरह की चोट नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, T20 WC 2024: टॉस हारकर भी खुश क्यों हो गए रोहित शर्मा, बताई हैरान करने वाली वजह, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग टीम में शामिल फ्लावर ने कहा कि पिच में मौजूद दरारों को देखकर पता चल गया था कि इससे असामान्य उछाल मिलेगी। एंडी अलावर ने साथ ही कहा कि आपने स्क्वायर क्षेत्र के ऊपर से कुछ दिलचस्प दृश्य शॉट देखे और कुछ लोग इसे पूरी तरह से नई पिच बता रहे थे, लेकिन अगर इस पिच की स्थिति खराब थी तो उस पिच की स्थिति खराब थी तो उस पिच का इस्तेमाल कर सकते थे जो पहले इस्तेमाल की गई थी।

chat bot
आपका साथी