T20 WC 2024: आखिरी ओवर में विकेट लेकर Anrich Nortje ने रचा इतिहास, डेल स्टेन को छोड़ा पीछे; ग्रीम स्वान का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के पांचवें मैच में साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड पर रोमांचक जीत दर्ज की। अंतिम ओवर में एनरिक नॉर्खिया ने अनुभव का उपयोग करते हुए 14 रन का बचाव किया। साथ ही एक विकेट लेकर डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा 16 मैच में लगातार कम से कम एक विकेट लेकर ग्रीम स्वान को पीछे छोड़ दिया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Sat, 22 Jun 2024 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2024 11:36 AM (IST)
T20 WC 2024: आखिरी ओवर में विकेट लेकर Anrich Nortje ने रचा इतिहास, डेल स्टेन को छोड़ा पीछे; ग्रीम स्वान का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1
Anrich Nortje ब्रेक डेल स्टेन का रिकॉर्ड।

HighLights

  • टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने नॉर्खिया
  • 16 लगातार टी20 वर्ल्ड कप मैच में कम से कम एक विकेट लेने का किया कमाल
  • ग्रीम स्वान को पीछे छोड़ते हुए नंबर गेंदबाज बने नॉर्खिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को सुपर-8 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। सांस रोक देने वाले इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। आखिरी ओवर में नॉर्खिया ने एक विकेट लेकर 14 रन बचाते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

एक समय हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने 78 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका से मैच छीन लिया था। हालांकि, 18वें ओवर में रबाडा ने लियाम लिविंगस्टन को आउट कर साउथ अफ्रीका के लिए एक मौका बनाया। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हैरी ब्रूक का विकेट लेकर एनरिक नॉर्खिया ने इंग्लैंड की ताबूत में आखिरी कील ठोक दी।

डेल स्टेन का तोड़ा रिकॉर्ड

इस विकेट के साथ एनरिक नॉर्खिया टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया। डेन स्टेन ने टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट लिए थे। वहीं, एनरिक नॉर्खिया के नाम 16 मैच में 31 विकेट दर्ज हो गए हैं।

मेंस टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट

31 - एनरिक नॉर्खिया (16 मैच) 30 - डेल स्टेन (23 मैच) 24 - मोर्ने मोर्कल (17 मैच) 24 - कगिसो रबाडा (19 मैच)

ग्रीम स्वान को छोड़ा पीछे

यही नहीं एनरिक नॉर्खिया के उस एक विकेट ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए हर मैच में कम से कम एक विकेट लेने के अपने लंबे समय से चले आ रहे कमाल को जारी रखा। नॉर्खिया ने अब टूर्नामेंट में कम से कम लगातार 16 पारियों में विकेट लेकर इस लिस्ट में नंबर-1 बन गए हैं। इस मामले में ग्रीम स्वान को पीछे छोड़ा।

टी20 वर्ल्ड कप में कम से कम एक विकेट लेने वाली सबसे अधिक लगातार पारियां

16 - एनरिक नॉर्खिया (2021-24*) 15 - ग्रीम स्वान (2009-12) 15 - एडम जंपा (2021-24*) 11 - ईश सोढ़ी (2016-21)

यह भी पढ़ें- 'मैं कोई हेडलाइन नहीं देना...' MS Dhoni की कप्तानी पर बड़ा बयान दे गए Gautam Gambhir

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ यह खौफनाक बल्लेबाज, अपनी पावर हिटिंग से बनेगा गेंदबाजों के लिए काल!

chat bot
आपका साथी