IND vs SA: फाइनल में हार्दिक पांड्या ने ठोकी स्‍पेशल सेंचुरी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्‍लब में ली एंट्री

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल शुरू हो चुका है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान ने बताया कि प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में भाारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Sat, 29 Jun 2024 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2024 08:51 PM (IST)
IND vs SA: फाइनल में हार्दिक पांड्या ने ठोकी स्‍पेशल सेंचुरी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्‍लब में ली एंट्री
हार्दिक पांड्या ने जड़ दिया खास शतक। इमेज- बीसीसीआई

HighLights

  • रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी
  • भारत की प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ
  • टूर्नामेंट में शानदार रहा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल शुरू हो चुका है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान ने बताया कि प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के खास क्‍लब में शामिल हो गए हैं।

100वां मैच खेल रहे हार्दिक

दरअसल हार्दिक पांड्या आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला खेल रहे हैं। वह 100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। भारतीय कप्‍तान ने अपने करियर में अब तक 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्‍होंने अब तक 125 मुकाबले खेले हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को फेयरवेल गिफ्ट देना चाहेगी भारतीय टीम, हेड कोच के एग्जाम में 1st डिविजन से हुए पास, यहां देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड 

सबसे ज्‍यादा t20i खेलने वाले भारतीय

रोहित शर्मा: 159 मैच

विराट कोहली: 125 मैच

हार्दिक पांड्या: 100 मैच

एमएस धोनी: 98 मैच

भुवनेश्‍वर कुमार: 87 मैच

टी20 इंटरनेशनल में पांड्या का प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल में पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने आज से पहले तक खेले 99 मैच की 76 पारियों में 26.55 की औसत और 140.68 की स्‍ट्राइक रेट से 1487 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 71 रन है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय ऑलराउंडर ने 88 पारियों में 26.18 की औसत और 8.13 की इकॉनमी से 81 विकेट झटके हैं। 4/16 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में प्रदर्शन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो यह अब तक शानदार रहा है। उन्‍होंने आज से पहले तक 139 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी चटकाए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे। इसके अलावा अफगानिस्‍तान के विरुद्ध उन्‍होंने 32, ऑस्‍ट्रेलिया से हुए मैच में नाबाद 27 और इंग्‍लैंड के खिलाफ 23 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: SA vs IND: रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलने वाले हैं अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच!

chat bot
आपका साथी