T20 World Cup 2024: भारत ने 17 साल बाद खिताब जीतकर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, 'रोहित ब्रिगेड' द्वारा बनाए सभी कीर्तिमान देखें यहां

T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। 176 रन टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में बना सबसे ज्‍यादा स्‍कोर है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Sun, 30 Jun 2024 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 01:02 AM (IST)
T20 World Cup 2024: भारत ने 17 साल बाद खिताब जीतकर लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, 'रोहित ब्रिगेड' द्वारा बनाए सभी कीर्तिमान देखें यहां
भारतीय टीम ने 7 रन से जीता मुकाबला। इमेज- आईसीसी

HighLights

  • भारतीय टीम ने 7 रन से जीता मुकाबला
  • विराट कोहली को चुना गया प्‍लेयर ऑफ द मैच
  • जसप्रीत बुमराह चुने गए प्‍लेयर ऑफ द सीरीज

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।

फाइनल में बना सबसे ज्‍यादा स्‍कोर

176 रन टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में बना सबसे ज्‍यादा स्‍कोर है। इससे पहले टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में 173/2 स्‍कोर किया था। इसी मैच में न्‍यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। टी20 वर्ल्‍ड कप 2016 के फाइनल में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड के विरुद्ध कोलकाता में 161/6 स्‍कोर किया था। इसके अलावा टी20 वर्ल्‍ड कप 2007 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 157/5 स्‍कोर किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: Rohit Sharma की भविष्‍यवाणी Virat Kohli ने सच साबित की, संकटमोचक बनकर फाइनल में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक

भारतीय टीम ने नहीं देखा हार का मुंह

इसके अलावा भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के एक संस्‍करण में एक भी मैच नहीं हारने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में 9 मैच खेले और 8 में जीत दर्ज की। एक मैच बारिश में धुल गया था। इसके साथ ही भारतीय टीम टी20 विश्‍व कप के एक संस्‍करण में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम भी बन गई। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम ने और साउथ अफ्रीका ने लगातार 8-8 मैच जीते। इससे पहले 2009 में श्रीलंका ने, 2010 में और 2021 में ऑस्‍ट्रेलिया ने लगातार 6-6 मैच जीते थे।

2 बार जीता है टी20 वर्ल्‍ड कप

भारतीय टीम ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था। ऐसे में भारतीय टीम अब संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा बाद टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने 2 बार टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता है। भारत के अलावा इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज ने भी 2-2 बार ट्रॉफी उठाई है। विंडीज टीम 2012 & 2016 और इंग्‍लैंड 2010 & 2022 में विजेता बनी थी।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित शर्मा की कप्‍तानी में T20 World Cup चैंपियन बना भारत, 17 साल का खिताबी सूखा समाप्‍त; चूर-चूर हुए साउथ अफ्रीकी अरमान

chat bot
आपका साथी