IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्नेह राणा ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, बनीं दुनिया की तीसरी गेंदबाज

भारत की स्टार स्पिनर स्नेह राणा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह दुनिया की तीसरी क्रिकेटर बनीं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 8 विकेट लिए। साथ भारत की पहली गेंदबाज बनीं। स्नेह राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन खर्च कर किफायती गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रन पर सिमट गई। भारत ने फॉलोऑन खेलने के लिए दिया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Sun, 30 Jun 2024 11:13 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 11:35 AM (IST)
IND W vs SA W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्नेह राणा ने 8 विकेट लेकर रचा इतिहास, बनीं दुनिया की तीसरी गेंदबाज
स्नेह राणा ने टेस्ट मैच की एक पारी में लिए 8 विकेट। फोटो- सोशल मीडिया

HighLights

  • साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रन पर सिमटी
  • स्नेह राणा ने लिए 8 विकेट
  • एक पारी में 8 विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज बनीं स्नेह राणा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी 603 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पहली पारी 266 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की पहली पारी को समेटने में भारत की स्नेह राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। स्नेह राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन खर्च करते हुए 8 विकेट हासिल की। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर स्नेह राणा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह दुनिया की तीसरी ऐसी गेंदबाज बनीं, जिन्होंने एक पारी में 8 विकेट लेने का कारनाम किया है।

महिला टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े:-

8-53 नीतू डेविड (1995) 8-66 ऐश्ली गार्डनर (2023) 8-77 स्नेह राणा (2024)

भारतीय बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को परेशान किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 236 रन बना लिए थे। तीसरे दिन के पहले सत्र में स्नेह राणा की स्पिन का जादू चला और पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 266 रन बनाकर सिमट गई।

It was Sneh vs South Africa on Day 3. 😎#CricketTwitter #INDvSA pic.twitter.com/sjXj27NSjh— Female Cricket (@imfemalecricket) June 30, 2024

भारत की दमदार बल्लेबाजी

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 603 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी थी। भारत के लिए शेफाली वर्मा न 205, स्मृति मंधाना ने 149 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढे़ं- T20 WC 2024: Team India के चैंपियन बनते ही ‘हिटमैन’ ने खाई मिट्टी, फिर बारबाडोस में गाड़ दिया तिरंगा- VIDEO

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Retirement: ‘मैंने सोचा नहीं था T20 से संन्यास लूंगा, लेकिन...’, ‘हिटमैन’ को मजबूरी में लेना पड़ा फैसला? खुद बताई वजह

chat bot
आपका साथी