IND vs BAN: जीत के साथ ही भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा ने भी हासिल की खास उपलब्धि

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश टीम को 50 रन से हराया। बांग्‍लादेश को हराकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की है साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम ने अब श्रीलंका टीम की बराबरी कर ली है। इंडिया अब टी20 वर्ल्‍ड कप में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Sun, 23 Jun 2024 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2024 04:01 PM (IST)
IND vs BAN: जीत के साथ ही भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा ने भी हासिल की खास उपलब्धि
अगले मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से होगी भारत की टक्‍कर। इमेज- बीसीसीआई

HighLights

  • भारत ने बांग्‍लादेश को 50 रन से हराया
  • सुपर-8 में अब तक 2 मैच जीत चुकी भारतीय टीम
  • सुपर-8 के अगले मैच में भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश टीम को 50 रन से हराया। यह सुपर-8 में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है। बांग्‍लादेश को हराकर टीम इंडिया ने ना सिर्फ सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की है साथ ही इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम ने अब श्रीलंका टीम की बराबरी कर ली है। इंडिया अब टी20 वर्ल्‍ड कप में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

भारतीय टीम ने जीते 33 मैच

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मुकाबलों में जीत मिली है। साथ ही 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। दूसरी ओर श्रीलंका टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक 53 मैच खेले हैं। इस दौरान लंकाई टीम ने 33 में जीत दर्ज की है और 21 में उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा है। सुपर-8 के अपने अगले मैच में अगर भारतीय टीम कंगारूओं को मात देती है तो टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।

ये भी पढ़ें: T20 WC Semi Final Qualification Scenario: भारत की जीत की दुआ करेगा AFG, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से हो जाएगा बाहर? जानें पूरा समीकरण

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा जीत

भारत: 49 मैच, 33 जीते

श्रीलंका: 53 मैच, 33 जीते

ऑस्‍ट्रेलिया: 45 मैच, 30 जीते

साउथ अफ्रीका: 46 मैच, 30 जीते

पाकिस्‍तान: 51 मैच, 30 जीते

रोहित ने बनाया खास कीर्तिमान

बांग्‍लादेश को हराकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी एक खास कीर्तिमान पर कब्‍जा जमाया है। वह दूसरे सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने युगांडा के कप्‍तान ब्रायन मसाबा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने अब तक 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की है। इस दौरान उन्‍होंने 46 में जीत दर्ज की है। साथ ही 12 मुकाबलों में हार मिली है और 1 मैच टाई भी रहा है।

सर्वाधिक टी20I जीतने वाले कप्‍तान

बाबर आजम: 85 मैच, 48 जीते

रोहित शर्मा: 59 मैच, 46 जीते

ब्रायन मसाबा: 60 मैच, 45 जीते

असगर अफगान: 52 मैच, 42 जीते

इयोन मोर्गन: 72 मैच, 42 जीते

ये भी पढ़ें: AFG vs AUS: 'हमें वो 20...' अफगानिस्तान से मिली हार नहीं पचा पाए मिचेल मार्श, इन पर निकाला अपना गुस्सा

chat bot
आपका साथी