IPL 2022 Purple cap: 27 विकेट लेकर चहल बने IPL 2022 के पर्पल कैप विजेता, जानें किस साल किस गेंदबाज ने मारी है बाजी

IPL 2022 Purple cap युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने फाइनल में हार्दिक पांड्या को आउट करके वानिंदू हसरंगा को पीछे छोड़ इस कैप पर कब्जा जमाया। उन्होंने इस सीजन 27 विकेट हासिल किए।

By Sameer ThakurEdited By: Publish:Mon, 30 May 2022 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2022 12:06 AM (IST)
IPL 2022 Purple cap: 27 विकेट लेकर चहल बने IPL 2022 के पर्पल कैप विजेता, जानें किस साल किस गेंदबाज ने मारी है बाजी
IPL 2022 Purple Cap Winner युजवेंद्र चहल (डिजाइन फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के नाम रहा है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का आउट करके पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर गुजरात को तीसरा झटका दिया और सीजन का 27वां विकेट लेकर इस कैप को अपने नाम किया। फाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 20 रन दिए और हार्दिक पांड्या का महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया। इस मैच से पहले तक आरसीबी के गेंदबाज वानिंदू हसरंगा के पास यह कैप था।

दो मैचे के सूखे के बाद मिला पहला विकेट

प्लेआफ के लगातार दो मुकाबलों में विकेटलेस रहने के बाद फाइनल में जाकर चहल ने अपने विकटों के सूखे को खत्म किया और हसरंगा के 26 विकेट के आंकड़ें को पीछे छोड़ते हुए 27 विकेट लेकर आइपीएल 2022 के सीजन को खत्म किया।

आइपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। अब तक हुए 15 सीजन में 12 बार तेज गेंदबाजों ने जबकि केवल 3 बार स्पिन गेंदबाजों ने पर्पल कैप अपने नाम किया है। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो 7 बार उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है जबकि 8 बार बाजी ओवरसीज गेंदबाजों के नाम रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक के पर्पल कैप विनर की सूची-

chat bot
आपका साथी