36 साल बाद Scott Edwards ने कपिल देव का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले कप्तान

स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाने के लिए 10 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी की वजह से नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य दिया। एडवर्ड्स की इस पारी ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। एडवर्ड्स ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 साल पुराने कपिल देव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

By Umesh KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Oct 2023 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 18 Oct 2023 08:50 PM (IST)
36 साल बाद Scott Edwards ने कपिल देव का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले बने पहले कप्तान
Scott Edwards ने कपिल देव का रिकॉर्ड किया ध्वस्त। फोटो- एपी

HighLights

  • Scott Edwards ने तोड़ा 36 साल पुराना रिकॉर्ड
  • वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के नक्श-ए-कदम पर चलकर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया। धर्मशाला में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 38 रन से जीत हासिल हुई। नीदरलैड्स के कप्तान एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली, जिससे कपिल देव का एक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया।

दरअसल, स्कॉट एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाने के लिए 10 चौके और एक छक्का लगाया। इस पारी की वजह से नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य दिया। एडवर्ड्स की इस पारी ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया। एडवर्ड्स ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 साल पुराने कपिल देव के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

Came in at 82/5 and saw the team through to 245/8 with a record equalling 14th ODI half-century.

Just Captain Edwards thing! 🫡#SAvsNED #CWC23 pic.twitter.com/VhOqTKDxJ1

— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023

वर्ल्ड कप 1987 में कपिल देव ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन की पारी खेली थी। एडवर्ड्स का नाबाद 78 रन विश्व कप इतिहास में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले किसी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इस लिस्ट में टॉप पर नाथन कूल्टर-नाइल हैं। 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंद पर 92 रन बनाए। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं थे।

यह भी पढ़ें- 'अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया तो मैं बंगाली लड़के के साथ...' PAK की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने किया बोल्ड एलान

वर्ल्ड कप में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले कप्तानों का हाई स्कोर

78* - स्कॉट एडवर्ड्स (NED vs SA), 2023 72* - कपिल देव (IND vs NZ), 1987 72* - हीथ स्ट्रीक (ZIM vs NZ), 2003 68 - दासुन शनाका (SL vs SA), 2023

मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स ने पहले बल्बेबाज करते हुए 245 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 43.5 ओवर में 207 रन बना सकी। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी में दम दिखाया और उसके बाद शानदार गेंदबाजी की।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: अश्विन को नहीं खिलाना चाहते?...रोहित शर्मा ने की गेंदबाजी तो संजय मांजरेकर ने कह दी बड़ी बात

chat bot
आपका साथी