IND vs BAN: Shakib Al Hasan ने Rohit Sharma का शिकार करके बना दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, T20 World Cup इतिहास के बने ऐसे पहले गेंदबाज

IND vs BAN T20 World Cup 2024 बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शनिवार को भारत के खिलाफ रोहित शर्मा का विकेट लेकर इतिहास रच दिया। शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को मिड ऑफ पर जाकेर अली के हाथों कैच आउट कराया। शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने। इनसे अन्‍य गेंदबाज काफी पीछे।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Publish:Sat, 22 Jun 2024 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2024 09:07 PM (IST)
IND vs BAN: Shakib Al Hasan ने Rohit Sharma का शिकार करके बना दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, T20 World Cup इतिहास के बने ऐसे पहले गेंदबाज
शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 50‍ विकेट चटकाए

HighLights

  • शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को जाकेर अली के हाथों कैच आउट कराया
  • शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास में अपने 50 विकेट पूरे किए
  • शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्‍ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप में इतिहास रच दिया। शाकिब अल हसन ने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और टी20 वर्ल्‍ड कप में 50 विकेट पूरे किए।

शाकिब अल हसन ने पारी का चौथा ओवर किया और चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को मिड-ऑफ पर जाकेर अली के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से 23 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने 43वें मैच में 50 विकेट पूरे किए।

शाकिब के आस-पास कोई नहीं

शाकिब अल हसन उन दो क्रिकेटरों में से एक हैं, जो पहले टी20 वर्ल्‍ड कप से मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप तक खेलते हुए आए हैं। रोहित शर्मा ही शाकिब के अलावा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने सभी 9 एडिशन में हिस्‍सा लिया। शाकिब ने रोहित का विकेट चटकाकर बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की सोच टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी, कप्तान कब लेंगे बड़ा फैसला?

शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्‍ड कप में 50 लेने वाले इकलौते गेंदबाज बने। टी20 वर्ल्‍ड कप में दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी हैं। अफरीदी ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 34 मैचों में 39 विकेट चटकाए।

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश) - 50* शाहिद अफरीदी (पाकिस्‍तान) - 39 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 38 वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 37 सईद अजमल (पाकिस्‍तान) - 36

भारत ने गंवाए तीन विकेट

पता हो कि भारत और बांग्‍लादेश के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्‍टेडियम पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड का मैच खेला जा रहा है। बांग्‍लादेशी कप्‍तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 10 ओवर के खेल में तीन विकेट खोकर 83 रन बनाए। ऋषभ पंत और शिवम दुबे क्रीज पर जमे हुए थे।

यह भी पढ़ें: भारत और बांग्‍लादेश के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी