IND W vs SA W: Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, आखिरी वनडे में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ स्‍मृति मंधाना शतक से चूक गईं। उन्‍होंने 108.43 की स्‍ट्राइक रेट से 83 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने 11 चौके लगाए। इसके साथ ही स्‍मृति ने इतिहास रच दिया। वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्‍लेबाज (महिला) बन गई हैं। वनडे सीरीज में मंधाना ने 342 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Sun, 23 Jun 2024 08:50 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2024 08:50 PM (IST)
IND W vs SA W: Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, आखिरी वनडे में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
स्‍मृति मंधाना ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इमेज- बीसीसीआई

HighLights

  • भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
  • टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की
  • स्‍मृति मंधाना लगातार तीसरे शतक से चूक गईं

 IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम की। भारत की जीत की हीरो स्‍मृति मंधाना रहीं। मंधाना भले ही सीरीज में अपने तीसरे शतक से चूक गईं, लेकिन फिर भी उन्‍होंने इतिहास रच दिया। मंधाना ने 108.43 की स्‍ट्राइक रेट से 83 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने 11 चौके लगाए।

स्‍मृति ने रच दिया इतिहास

इसके साथ ही स्‍मृति ने इतिहास रच दिया। वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्‍लेबाज (महिला) बन गई हैं। वनडे सीरीज में मंधाना ने 342 रन बनाए। सीरीज के पहले वनडे में स्‍मृति ने 127 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्‍होंने 120 गेंदों पर 136 रन ठोक दिए थे। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 18 चौके और 2 छक्‍के भी लगाए थे।

ये भी पढ़ें: AUS vs IND Head To Head: कंगारूओं के लिए जरा भी आसान नहीं होगा भारत को हराना, आप खुद ही देख लीजिए आंकड़े

वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनानी वाली भारतीय

स्मृति बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024- 342 रन

जया शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, 2003- 309 रन

मिताली राज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2004- 289 रन

मिताली राज बनाम इंग्लैंड, 2010- 287 रन

पूनम राउत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021- 263 रन

एक और कीर्तिमान अपने नाम किया

मंधाना भले ही शतकों की हैट्रिक से चूक गईं लेकिन उन्‍होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। मंधाना अब वनडे में दूसरी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गई हैं। उन्‍होंने अब तक खेले 85 वनडे की 85 पारियों में 45.37 की औसत से 3585 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके लगाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर मिताली राज हैं। पूर्व भारतीय कप्‍तान ने 232 मैच की 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ज्यादा खुश ना हो रोहित ब्रिगेड! एक छोटी-सी गलती पड़ सकती है भारी, कहीं गंवाना न पड़ जाए सेमीफाइनल का टिकट

chat bot
आपका साथी