IND vs ENG: अक्षर पटेल का पहला वार, इंग्‍लैंड बेहाल; 3 ओवर में ही निकाल दिया अंग्रेजों का दम

T20 World Cup 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्‍लैंड को 68 रन से हराया। भारत की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे। भारतीय ऑलरांउडर ने 4 ओवर के अपने स्‍पैल में ही भारत की जीत पक्‍की कर दी। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के टॉप ऑर्डर को अपना शिकार बनाया। अक्षर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Fri, 28 Jun 2024 02:24 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 02:24 AM (IST)
IND vs ENG: अक्षर पटेल का पहला वार, इंग्‍लैंड बेहाल; 3 ओवर में ही निकाल दिया अंग्रेजों का दम
अक्षर पटेल को चुना गया प्‍लेयर ऑफ द मैच। इमेज- बीसीसीआई

HighLights

  • अक्षर पटेल ने 4 ओवर में चटकाए 3 विकेट
  • अक्षर पटेल को चुना गया प्‍लेयर ऑफ द मैच
  • भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्‍लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ढेर

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में अक्षर पटेल की फिरकी का कमाल देखने को मिला। इंग्‍लैंड के खिलाफ गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय ऑलराउंडर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अपनी गेंदबाजी की दम पर अक्षर ने इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। अक्षर को कुलदीप का भी भरपूर साथ मिला। अक्षर ने इंग्‍लैंड के टॉप ऑर्डर को अपना शिकार बनाकर शुरुआत में ही भारत की जीत पक्‍की कर दी। शानदार गेंदबाज के लिए भारतीय ऑलराउंडर को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अक्षर पटेल ने किए 3 शिकार

अक्षर ने मैच विनिंग स्‍पैल किया। उन्‍होंने पहले 3 ओवर की पहली गेंद पर विकेट झटका। उनके चौथे ओवर में लियाम लिविंगस्टोन रन आउट हुए। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 5.80 की किफायती इकॉनमी से 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर को पंत के हाथों कैच आउट कराया। बटलर ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए। छठे ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्‍ड किया। बेयरस्‍टो का खाता तक नहीं खुला। 8वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने मोईन अली का शिकार किया। अली ने 10 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें: सचिन, गावस्‍कर भी जो ना कर सके रोहित शर्मा ने कर दिया वह कारनामा, बतौर कप्‍तान बनाया अनोखा रिकॉर्ड

10 रन भी बनाए

गेंदबाजी के अलावा बल्‍लेबाजी में भी अक्षर ने योगदान दिया। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 छक्‍का भी लगाया। टूर्नामेंट में अक्षर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने आयरलैंड से हुए पहले मैच में 1 विकेट लिया था। इसके बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान और अमेरिका के विरुद्ध मैच में भी अक्षर ने 1-1 शिकार किया था। पाक टीम के साथ मैच में उन्‍होंने 20 रन भी बनाए थे।

सुपर-8 में अक्षर का प्रदर्शन

सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्‍तान के खिलाफ अक्षर ने 1 विकेट झटका था और 12 रन बनाए थे। बांग्‍लादेश के साथ हुए मैच में भारतीय ऑलराउंडर को कोई सफलता नहीं मिली थी। इस मैच में उन्‍होंने नाबाद 3 रन बनाए थे। ऑस्‍ट्रेलिया से हुए सुपर-8 के आखिरी मैच में भी अक्षर ने 1 विकेट अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में अब तक अक्षर का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम को फाइनल में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित की एक और कप्तानी पारी, ठोका अर्धशतक, तोड़ दिया महेला जयवर्धने का विश्‍व रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

chat bot
आपका साथी