IND vs BAN: हार्दिक पांड्या ने बांग्‍लादेशी गेंदबाजों को कराया नागिन डांस, आखिरी ओवर में मचाया कोहराम; ठोका तूफानी अर्धशतक

एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने 11 गेंदों पर 23 विराट ने 28 गेंदों पर 37 ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। हार्दिक ने 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Sat, 22 Jun 2024 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2024 10:22 PM (IST)
IND vs BAN: हार्दिक पांड्या ने बांग्‍लादेशी गेंदबाजों को कराया नागिन डांस, आखिरी ओवर में मचाया कोहराम; ठोका तूफानी अर्धशतक
हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी। इमेज- बीसीसीआई

HighLights

  • बांग्‍लादेश को जीत के लिए चाहिए 197 रन
  • हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 50 रन बनाए
  • टूर्नामेंट में शानदार रहा है हार्दिक का प्रदर्शन

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतक लगाया। भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में उन्‍होंने 4 चौके और 3 छक्‍के लगाए। हार्दिक की इस आक्रामक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 197 रन का लक्ष्‍य दिया।

सभी ने दिया अहम योगदान

एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर सभी बल्‍लेबाजों ने अहम योगदान दिया। रोहित ने 11 गेंदों पर 23, विराट ने 28 गेंदों पर 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 और शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इससे पहले हार्दिक ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ महत्‍वपूर्ण 32 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: Lanka Premier League 2024: 1 जुलाई से सजेगी सितारों की महफिल; ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन समेत ये स्‍टार आएंगे नजर 

197 यहां पर एक अच्‍छा स्‍कोर

पारी समाप्‍त होने के बाद हार्दिक ने कहा, "विकेट अच्‍छा लगा रहा था। मुझे लगता है कि 197 यहां पर एक अच्‍छा स्‍कोर है। उम्मीद है कि हमारी गेंदबाजी लाइन-अप अच्‍छा प्रदर्शन करेगी। शिवम दुबे ने समय लिया और फिर स्पिनर्स पर प्रहार किया। मुझे और दुबे को समय आने पर खुलकर खेलने की अनुमति मिली। यह हमारे लिए बेहद जरूरी भी था।"

टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ उन्‍होंने 3 विकेट चटकाए थे। पाकिस्‍थान के विरुद्ध भारतीय ऑलराउंडर ने 7 रन बनाए थे और 2 विकेट भी चटकाए थे। अमेरिका के खिलाफ भी हार्दिक ने 2 विकेट चटकाए थे। पिछले मुकाबले में अफगानिस्‍तान के खिलाफ पांड्या ने 32 रन बनाए थे। इस मुकाबले में उन्‍हें कोई विकेट नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: एंटीगा में गरजा विराट कोहली का बल्‍ला, अर्धशतक से चूके फिर भी रच दिया‍ इतिहास

chat bot
आपका साथी