IND vs NZ: बल्लेबाज नहीं; युवा गेंदबाजों के लिए याद किया जाएगा, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज

IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इस सीरीज में युवा गेंदबाजों के साथ उतरी थी और उन्होंने अच्छा काम किया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 23 Nov 2022 12:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Nov 2022 12:45 PM (IST)
IND vs NZ: बल्लेबाज नहीं; युवा गेंदबाजों के लिए याद किया जाएगा, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज
IND vs NZ: विकेट लेने के बाद खुशी मनाते गेंदबाज मोहम्मद सिराज (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की छोटी सी सीरीज का समापन टीम इंडिया ने 1-0 से जीत के साथ किया। अगर कायदे से देखा जाए तो 3 मैचों की इस सीरीज में केवल एक मैच ही पूरा हो पाया। पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन ने 65 रन से बड़े अंतर से जीत दिलाई थी।

तीसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका और DLS के तहत मुकाबला टाई हो गया, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया के बल्लेबाजों नहीं बल्कि युवा गेंदबाजों के प्रदर्शन के लिए याद रखा जाएगा। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद पर 111 रन की विस्फोटक पारी को छोड़ दें तो युवा गेंदबाजों ने इस सीरीज में अच्छा काम किया।

भारतीय युवा गेंदबाजों का प्रदर्शन

इस दौरे में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। पहले दीपक हुड्डा ने दूसरे मैच में 10 रन देकर 4 विकेट झटके तो सिराज ने तीसरे मैच में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। सिराज ने 2 मैच में 6 विकेट, हुड्डा ने 4, अर्शदीप सिंह ने 2 मैच में 4 तो युजवेंद्र चहल ने 2 मैच में 2 विकेट हासिल किए।

बल्लेबाजी में केवल सूर्या का कमाल

बल्लेबाजी की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव छाए रहे। उन्होंने इस सीरीज में 2 मैच में 203.28 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए, जिसमें से 111 रन उन्होंने एक ही मैच में बनाए थे। उनके अलावा इस सीरीज में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। रिषभ पंत को ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह असफल रहे। पंत के अलावा इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को भी मौका मिला था, लेकिन वह दो पारियों में केवल 13 रन ही बना पाए।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया के T20I अप्रोच को लेकर मैनेजमेंट पर भड़के पूर्व क्रिकेटर बोले- वे न बदलेंगे न सीखेंगे

IND vs NZ: संजू और उमरान को मौका न देने पर बोले हार्दिक, यह मेरी टीम है कौन क्या बोल रहा; फर्क नहीं पड़ता

chat bot
आपका साथी