IND vs SA: विश्व विजेता बनने के बाद फूट-फूटकर रोए रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या की आंखें भी हो गईं नम, देखें VIDEO

टी20 विश्व का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खुशी के पलों में भावुक हो उठे। रोहित शर्मा विराट कोहली ने अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। रोहित ने तो हाथ जोड़कर प्रशंसकों का अभिवादन किया मैदान में जीत का झंडा गाड़ा। हार्दिक भी जीत के बाद अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। सभी के लिए यह ऐतिहासिक जीत भावुक करने वाला पल थी। देखें वीडियो

By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Publish:Sun, 30 Jun 2024 04:37 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 08:06 AM (IST)
IND vs SA: विश्व विजेता बनने के बाद फूट-फूटकर रोए रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या की आंखें भी हो गईं नम, देखें VIDEO
आईसीसी टी20 ट्रॉफी जीतने के बाद भावुक हुए भारतीय खिलाड़ी।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Won T20 World Cup 2024। टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतकर रोहित ब्रिगेड ने 13 सालों से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को समाप्त कर दिया। जब हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद फेंकी तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सभी रोने लगे। ये खुशी के आंसू थे, ये पिछले 13 सालों के इंतजार के आंसू थे। जी हां, भारत ने अपने देश से हजारों मील दूर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त कर लिया।

हार्दिक की आंसू बयां कर रही थी पूरी कहानी 

रोहित शर्मा प्रशंसकों को नमस्ते करके आंसुओं को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तो मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने के कारण ट्रोल हुए हार्दिक जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद खुद से कह रहे थे कि हमने कर दिखाया। भारत ने बारबाडोस में तिरंगा लहरा दिया। मैच के बाद रोहित ने तिरंगे को मैदान पर गाड़ दिया तो हार्दिक भारतीय झंडे के साथ पिच पर आए और उसे चूम लिया।

फूट-फूटकर रो पड़े विराट 

मैच के बाद विराट का वो रूप भी दिखा, जिसे दुनिया ने आज तक नहीं देखा था। विराट के आंखों से खुशी की आंसू लगातार बह रहे थे। अपने परिवार से फोन पर बात करने से पहले विराट फूट-फूटकर रो रहे थे। ऐसे पलों को देखना किसी भारतीय प्रशंसकों के लिए आसान नहीं था।

Don't know Why I'm so Emotional 🥹😭#ThankYouKohli | #ViratKohli𓃵 | #INDvsSA pic.twitter.com/CodsW90OMi

— ᴋᴀʀᴛʜɪ (@SaffronTweetz) June 29, 2024

THE EMOTIONAL HUG MOMENTS OF VIRAT KOHLI & ROHIT SHARMA. 🥹

- THE RO-KO MOMENT...!!!! ❤️pic.twitter.com/6oZlwEqZl6

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 29, 2024

Virat Kohli and Rohit Sharma hugging after an emotional World Cup win. 🥹❤️

- Both have retired from T20is, thank you legends. 🐐pic.twitter.com/2FVe5XCHQs— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024

टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को विराट-रोहित ने कहा अलविदा

टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 59 गेंदों में 76 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर प्लेयर आफ द मैच बने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सुपर-8 और सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप में अजेय रही भारतीय टीम के लिए पूरे सत्र के सात मैचों में केवल 75 रन बनाने वाले विराट कोहली ने फाइनल का हीरो बनकर भारत की जीत की नींव रखी थी। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनका अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।

वहीं, बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। कोहली ने मैच के बाद कहा, ''यह मेरा अंतिम टी-20 विश्व कप था और हम इसे जीतना चाहते थे। यह भारत के लिए मेरा अंतिम टी-20 मैच था। मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए। यह एक ओपन सीक्रेट था।"

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने लिया T20I से संन्यास, विराट कोहली से अलग अंदाज में किया एलान, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बाद लिया फैसला

chat bot
आपका साथी