IND vs SA: BCCI ने किया IPL के बीच में टी20 सीरीज का कार्यक्रम जारी, इस टीम के साथ इन शहरों में खेलेगी टीम

भारतीय टीम को घरेलू सीरीज के दौरान प्रोटियाज टीम के साथ 5 टी20 मुकाबलों में खेलना है। सीरीज को इस साल जून में खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सीरीज अहम मानी जा रही है।

By Viplove KumarEdited By:
Updated: Sat, 23 Apr 2022 10:06 PM (IST)
IND vs SA: BCCI ने किया IPL के बीच में टी20 सीरीज का कार्यक्रम जारी, इस टीम के साथ इन शहरों में खेलेगी टीम
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा साथी विराट कोहली के साथ

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम को घरेलू सीरीज के दौरान प्रोटियाज टीम के साथ 5 टी20 मुकाबलों में खेलना है। सीरीज को इस साल जून में खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सीरीज अहम मानी जा रही है।

जून में 9 से 19 तारीख के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए दिल्ली, कटक, वाइजैक, राजकोट और बैंगलोर को मेजबानी दिए जाने की घोषणा की गई। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से शाम को इस सीरीज का कार्यक्रम जारी किया गया।

NEWS 🚨 - BCCI announces venues for home series against South Africa.

More details 👇 #INDvSA #TeamIndia https://t.co/suonaC39wR

— BCCI (@BCCI) April 23, 2022

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों टी20 सीरीज

पहला मैच 9 जून दिल्ली

दूसरा मैच 12 जून कटक

तीसरा मैच 14 जून वाइजैक

चौथा मैच 17 जून राजकोट

पांचवां मैच 19 जून बेंगलुरु