Ind vs PAK: 'हम आए, हमने देखा और हम ढह गए', 'बाबर ब्रिगेड' की हार पर जानें पाक मीडिया ने कैसे दिए रिएक्‍शन

पाकिस्‍तान को शनिवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 12वें मैच में भारत के हाथों 7 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान टीम का बल्‍लेबाजी क्रम ताश के पत्‍तों की तरह बिखरा और उसे वनडे वर्ल्‍ड कप में भारत के हाथों लगातार आठवीं बार पराजय झेलनी पड़ी। पाकिस्‍तान की हार पर पड़ोसी मुल्‍क के देश के मीडिया ने किस तरह रिएक्‍शन दिए हैं।

By AgencyEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2023 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2023 11:42 AM (IST)
Ind vs PAK: 'हम आए, हमने देखा और हम ढह गए', 'बाबर ब्रिगेड' की हार पर जानें पाक मीडिया ने कैसे दिए रिएक्‍शन
पाकिस्‍तान को भारत के हाथों सात विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी

HighLights

  • भारत ने पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप 2023 के 12वें मैच में 7 विकेट से हराया
  • भारत ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान पर लगातार आठवीं जीत दर्ज की
  • बाबर आजम की टीम की करारी शिकस्‍त के बाद पाकिस्‍तान मीडिया ने इस तरह दिए रिएक्‍शन

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम ने शनिवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 12वें मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 7 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान पर 8-0 की बढ़त बनाई।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। चलिए आपको बताते हैं कि बाबर ब्रिगेड की करारी शिकस्‍त के बाद पाकिस्‍तान की मीडिया ने किस तरह रिएक्‍शन दिया।

पाकिस्‍तान मीडिया के रिएक्‍शन

पाकिस्‍तान टुडे ने भारत-पाक मैच को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया और किसी अन्‍य मैच तरह का कवरेज दिया। पाकिस्‍तान टुडे ने लिखा, 'निराशाजनक एकतरफा मुकाबला।' इसमें लिखा गया, ''भारत ने पाकिस्‍तान को सभी विभागों में मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया और चिर-प्रतिद्वंद्वी पर आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप में अपनी बढ़त 8-0 की।''

यह भी पढ़ें: हिटमैन ने बल्ले से मचाई तबाही, तूफानी पारी खेलकर Virat Kohli का यह रिकॉर्ड किया धवस्त

बिजनेस रिकॉर्डर ने लिखा, ''भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखा और शनिवार को अहमदाबाद में वर्ल्‍ड कप 2023 के ब्‍लॉकबस्‍टर मैच में पाकिस्‍तान को सात विकेट से मात दी।''

द फ्राइडे टाइम्‍स ने लिखा, ''अहमदाबाद में पूरी तरह से ढहने के साथ पाकिस्‍तान का इंडिया एक्‍सप्रेस वर्ल्‍ड कप इरादा।'' इसमें साथ ही कहा गया, ''यह सिर्फ ऐसा मामला है, जिसमें पाकिस्‍तान के लिए सवाल ही हैं, जवाब नहीं।''

बाबर आजम को जमकर कोसा

न्‍यूज इंटरनेशनल ने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के बयान को लिया और राष्‍ट्रीय टीम को एफतरफा वर्ल्‍ड कप हार में अप टू द मार्क करार नहीं दिया। इसमें लिखा गया, ''पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने आज की हार के लिए बल्‍लेबाजी ढहने को दोषी ठहराया।'' इसमें बताया गया कि 191 रन का स्‍कोर कम था और इस टीम का बल्‍ले व गेंद दोनों से प्रदर्शन खराब था।

यहां भी पाकिस्‍तान की हुई खिंचाई

जियो न्‍यूज ने लिखा, ''पाकिस्‍तान उस लय को तोड़ने में नाकाम रहा और ऑलराउंड भारत ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड 8-0 से बेहतर किया। भारत ने सभी विभागों में पाकिस्‍तान को मात दी।''

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya ने फूंका मंत्र और अगली बॉल पर PAK बैटर को किया चलता, ‘Bye-Bye’ सेलिब्रेशन हुआ वायरल

द डॉन ने लिखा, ''पाकिस्‍तान बनाम भारत वर्ल्‍ड कप मैच के बाद पाकिस्‍तानी फैंस पर निराशा, अविश्‍वास और इस्‍तीफा ऐसी तीन भावनाएं हैं जो मंडरा रही हैं। हम आए, हमने देखा और हम ढह गए।''

शोएब अख्‍तर का पोस्‍ट

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर ने अपने एक्‍स हैंडल पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, ''शानदार बल्‍लेबाजी विकेट पर मौका गंवा दिया। निराश। बहुत निराश। भारतीय गेंदबाजों ने कितनी बेहतरीन गेंदबाजी की। शाबाश।''

chat bot
आपका साथी