IND vs SA: नरेंद्र मोदी से लेकर सौरव गांगुली तक, टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने पर लगा बधाइयों का तांता, जानिए किसने क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके बाद पूरे देश मे जश्न का माहौल है। हर कोई भारत को बधाई दे रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने टीम इंडिया को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर इस समय टीम इंडिया को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Publish:Sun, 30 Jun 2024 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 01:14 AM (IST)
IND vs SA: नरेंद्र मोदी से लेकर सौरव गांगुली तक, टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने पर लगा बधाइयों का तांता, जानिए किसने क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम ने खिताबी जीत के बाद मिल रही हैं बधाइयां

HighLights

  • IND vs SA: टीम इंडिया ने दूसरी बार जीता टी20 वर्ल्ड कप
  • IND vs SA: फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी मात
  • IND vs SA: टीम इंडिया को मिल रही जमकर बधाइयां

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने 29 जून को साउथ अफ्रीका को मात देकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत ने 17 साल से चले आ रहे टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया और 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को भी समाप्त कर दिया। इस जीत के बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल है और हर कोई टीम को बधाई दे रही है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर सौरव गांगुली तक ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।

भारत ने इस मैच में विराट कोहली के 76 रनों के दम पर सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने लड़ाई लड़ी और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए लेकिन जीत नहीं सके। साउथ अफ्रीका की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: Suryakumar Yadav ने फाइनल में बिखेरी अपनी चमक, कपिल देव जैसा किया कारनामा; कैच नहीं, लपका वर्ल्‍ड कप, सदियों तक याद रहेगा

नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बधाई दी। मोदी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "टीम इंडिया को इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ भारतवासी आपके इस प्रदर्शन से गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता और हिन्दुस्तान के गली-मोहल्ले में आपने देश वासियों का दिल जीत लिया।"

CHAMPIONS!

Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!

We are proud of the Indian Cricket Team.

This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024

सौरव गांगुली ने क्या कहा

वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी टीम को बधाई दी। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा, "रोहित और उनकी टीम को बधाई। क्या शानदार मैच जीता है। 11 साल बाद वर्ल्ड कप आया है लेकिन जिस तरह का टैलेंट भारत में है, वर्ल्ड कप और आएंगे। बुमराह जादूगर हैं। विराट, अक्षर, हार्दिक और हर किसी ने शानदार काम किया। राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ.. क्या शानदार गर्व के पल हैं।

Heartiest congratulations to Rohit sharma and his team .. what a game to win .. may be a World Cup in 11 yrs but the talent the country has ,they will win many more .. Bumrah is absolutely magic .. well done Virat,axar ,Hardik and every one .. rahul Dravid and the support staff…— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 29, 2024

Congratulations to Team India on a spectacular World Cup Victory and a phenomenal performance throughout the tournament!

Surya, what a brilliant catch! Rohit, this win is a testament to your leadership. Rahul, I know team India will miss your guidance.

The spectacular Men in… pic.twitter.com/lkYlu33egb— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 29, 2024

You did it boys 🇮🇳 ! @hardikpandya7 your a hero ! @Jaspritbumrah93 what an over to bring India back in the game ! Extremely ecstatic for @ImRo45 great captaincy under pressure ! @imVkohli #Rahul Dravid and the whole team 👊🏻👊🏻👊🏻👊🏻 🏆 #indiavssa #ICCT20WorldCup2024 well played…— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 29, 2024

Congratulations on an illustrious T20I career @imVkohli! Wonderful to top it off with a World Cup win.— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 29, 2024

chat bot
आपका साथी