AUS vs IND T20 WC Playing 11: सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए टीम में बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा! इस मैच विनर को भी मिल सकता है मौका

AUS vs IND T20 World Cup Playing 11 टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 51वें मुकाबले में सोमवार को भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री करने पर होगी। इस मैच में भारत की प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव देखने को मिल सकता है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Publish:Mon, 24 Jun 2024 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2024 06:00 AM (IST)
AUS vs IND T20 WC Playing 11: सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए टीम में बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा! इस मैच विनर को भी मिल सकता है मौका
भारतीय टीम ने अब तक नहीं देखा हार का मुंह। इमेज- सोशल मीडिया

HighLights

  • भारतीय टीम ने सुपर-8 के दोनों मैच जीते हैं
  • टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम
  • आस्‍ट्रेलिया को अफगानिस्‍तान के हाथों मिली थी हार

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 यह 51वां मुकाबला सोमवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की करना चाहेगी। दूसरी ओर अफगानिस्‍तान से हारकर आ रही कंगारू टीम हर हाल में इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। एक और हार टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा एक बदलाव कर सकते हैं।

अब तक किया सिर्फ 1 बदलाव

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अब कोई मैच नहीं हारा है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने प्‍लेइंग 11 से ज्‍यादा छेड़छाड़ भी नहीं की है। ग्रुप स्‍टेज में टीम इंडिया एक ही प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरी थी। सुपर-8 में भारतीय टीम ने अंतिम 11 में कुलदीप यादव को मौका दिया और मोहम्‍मद सिराज की छुट्टी कर दी। वेस्‍टइंडीज की पिचों पर कुलदीप अब तक कारगर साबित हुए हैं। अब सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच चुकी भारतीय टीम कंगारू को खिलाफ 1 बदलाव कर सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: Rohit Sharma की पैच अप स्‍टोरी, महीने भर पहले जिससे था मनमुटाव; अब उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे भारतीय कप्‍तान

रवींद्र जडेजा की हो सकती छुट्टी

टूर्नामेंट में अब तक फीके रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बेंच पर बैठाया जा सकता है। उन्‍होंने टूर्नामेंट में अब तक 7 रन बनाए हैं और 1 विकेट चटकाया है। भारतीय टीम अब तक 4 ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतर रही है। इनमें जडेजा के अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे शामिल हैं। अगर जडेजा को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह संजू सैमसन या रिंकू सिंह को आजमाया जा सकता है। इससे टीम के लोअर ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा/संजू सैमसन/रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, एडम जैम्‍पा, जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जीत के साथ ही भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, रोहित शर्मा ने भी हासिल की खास उपलब्धि

chat bot
आपका साथी