IND vs SA, T20 World Cup 2024: फाइनल में बारिश का प्रकोप नहीं होगा कम, मौसम देगा भारत-साउथ अफ्रीका को टेंशन!

भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में बारिश ने काफी परेशान किया था जिसके कारण मैच तय समय में नहीं हो पाया था और फिर अतिरिक्त समय में मैच गया था। फाइनल मैच बारबाडोस में होना है और यहां के मौसम पर भी सभी की नजरें हैं। यहां बारिश खेल बिगाड़ सकती है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Publish:Fri, 28 Jun 2024 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2024 07:50 PM (IST)
IND vs SA, T20 World Cup 2024: फाइनल में बारिश का प्रकोप नहीं होगा कम, मौसम देगा भारत-साउथ अफ्रीका को टेंशन!
भारत और साउथ अफ्रीका मैच पर बारिश का साया?

HighLights

  • IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच
  • IND vs SA: बारबाडोस में होगी खिताबी भिड़ंत
  • IND vs SA: बारबाडोस के मौसम पर रहेंगी सभी की नजरें

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में बारिश ने बार-बार खलल डाला था। इसी कारण ग्राउंड स्टाफ को काफी मेहनत करनी पड़ी। बारिश के चलते मैच भी काफी देर तक खिंचा। अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाना है। सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या इस मैच में भी बारिश परेशान करेगी?

दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से था। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होना है। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। ये टीम पहली बार सीनियर स्तर पर किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

यह भी पढ़ें- SA vs IND: साउथ अफ्रीका रोक सकती है भारतीय टीम का विजयी रथ, बारबाडोस में इंडिया से बेहतर हैं प्रोटियाज टीम के आंकड़े

बारिश बिगाड़ेगी खेल

दोनों टीमें ब्रिजटाउन, बारबाडोस पहुंच गई हैं। फाइनल मैच केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच पर नजरें बादलों पर रहेंगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो 29 जून यानी फाइनल के दिन बादल छाए रहेंगे और हवा चलेगी। वहीं कुछ देर बारिश होने की संभावना के साथ-साथ दिन की शुरुआत में थंडरस्ट्रोम की संभावना भी जताई गई है। यानी बारिश मैच में खलल डाल सकती है और मैच को तय समय से ज्यादा ले जाना पड़ सकता है।

रिजर्व डे के दिन क्या होगा?

अच्छी बात ये है कि अगर किसी कारण से 29 जून को फाइन नहीं होता है तो इसके लिए रिजर्व डे है। लेकिन साथ ही चिंता की बात ये है कि इस दिन भी बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक 30 जून को बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हवा चलेगी। इसके अलावा बीच-बीच में बारिश आती रहेगी। दिन में थंडरस्ट्रोम की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें- 'हार-जीत से मतलब नहीं, मैं...'T20 World Cup 2024 फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ ने बहुत बड़ी बात कह दी, BCCI ने पोस्ट किया Video

chat bot
आपका साथी