ब्रायन लारा ने खुलेआम कर दी पाकिस्‍तान की बेइज्‍जती, अमेरिका से भी गई गुजरी टीम बताया

टी20 विश्‍व कप 2024 में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 3 में से 1 ही मैच जीता है। ऐसे में अब मैन इन ग्रीन की सुपर 8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के देखते हुए वेस्टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने पाकिस्‍तान की खुलेआम बेइज्‍जती कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat Gupta Publish:Thu, 13 Jun 2024 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2024 07:54 PM (IST)
ब्रायन लारा ने  खुलेआम कर दी पाकिस्‍तान की बेइज्‍जती, अमेरिका से भी गई गुजरी टीम बताया
पाकिस्‍तान का प्रदर्शन अब तक नहीं रहा खास। इमेज- USA

HighLights

  • अमेरिका ने पाकिस्‍तान को दी थी मात
  • भारतीय टीम ने भी पाकिस्‍तान को हराया
  • सुपर 8 से बाहर हो सकती पाक टीम

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शर्मनाक रहा है। ग्रुप में शामिल इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और उन्‍हें 2 में हार का मुंह देखना पड़ा है। बाबर आजम की टीम को भारत के अलावा कमजोर मानी जा रही अमेरिका टीम ने भी हरा दिया। ऐसे में अब मैन इन ग्रीन की सुपर 8 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के देखते हुए वेस्टइंडीज के दिग्‍गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने पाकिस्‍तान की खुलेआम बेइज्‍जती कर दी है। उन्‍हें बाबर आजम एंड कंपनी को अमेरिका से भी कमतर आंका है।

अमेरिका का सुपर 8 में जाना चाहिए

सुपर 8 में कौन सी टीमें जगह बनाएंगी इस बारे में बात करते हुए लारा ने पाकिस्‍तान के बजाए अमेरिका को चुना। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में उन्‍होंने कहा, "निश्चित रूप से मैथमेटिकली पाकिस्‍तान के पास सुपर 8 में पहुंचने का मौका है। मुझे लगता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने आखिरी गेम में जीत का ध्यान रखना है। वे ऐसा करते हैं और वे क्वालीफाई कर जाते हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे जीतेंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका अपना खेल हार जाएगा। इसलिए मैं अमेरिका के पक्ष में हूं। मुझे लगता है कि वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और वे सुपर 8 में जगह बनाना चाहेंगे जो अमेरिकी क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक होगा।"

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, अमेरिका में फ्लॉप प्रदर्शन की भी पूरी करेंगे कसर; आंकड़े खुद दे रहे गवाही

अमेरिका ने जीते 2 मुकाबले

टी20 विश्‍व कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने 3 मैचों में 2 जीते हैं। 4 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं। अपने आखिरी मैच में USA का सामना आयरलैंड से होगा। यह मैच शुक्रवार, 14 जून को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इसके अलावा पाकिस्‍तान को अब तक 1 ही जीत मिली है और 2 अंकों के साथ टीम तीसरे पायदान पर है।

बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम को सुपर 8 क्वालीफिकेशन की दौड़ में बने रहने के लिए 16 जून को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतने की जरूरत है। अगर अमेरिका 14 जून को आयरलैंड को हराने में सफल हो जाता है, तो वे ग्रुप ए में भारत के साथ सुपर 8 में पहुंच जाएंगे।

बारिश तोड़ सकती अमेरिका का सपना

अगले कुछ दिनों में फ्लोरिडा में भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में अगर अमेरिका और आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। तब USA के 5 पॉइंट होंगे। इस कंडीशन में भी अमेरिका सुपर 8 में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर अगर अपना आखिरी मैच जीत भी जाता है फिर भी उनके अधिकतम 4 ही अंक होंगे।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IND vs PAK मैच के दौरान एक शख्स पर फूटा था Anushka Sharma का गुस्सा? सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला Video

chat bot
आपका साथी