T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन भारत पर हुई पैसों की बरसात, जानें अफ्रीका की टीम को कितनी मिली राशि

T20 WC Prize Money in Indian Rupees टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम भारत को ईनामी राशि के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं। उपविजेता टीम साउथ अफ्रीका पर भी पासों की बौछार हुई है। यही नहीं सेमीफाइनल मैच में हार के बावजूद अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को बंपर राशि मिली। भारतीय टीम को इनाम के तौर पर लगभग 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Publish:Sat, 29 Jun 2024 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 05:00 AM (IST)
T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन भारत पर हुई पैसों की बरसात, जानें अफ्रीका की टीम को कितनी मिली राशि
T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन भारत पर हुई पैसों की बरसात

HighLights

  • T20 World Cup 2024 Prize Money: चैंपियन टीम पर हुई पैसों की बरसात
  • India vs South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया फाइनल मैच
  • भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Final) को 7 रन से परास्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। इस तरह भारतीय टीम ने 17 साल के खिताब के सूखे को खत्म किया और टीम इंडिया दूसरी बार टी20 चैंपियन बनी।

टी20 विश्व कप का खिताब (T20 WC 2024 Winner Prize Money) जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बरसात हुई है। विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 2.45 मिलियन डॉलर लगभग 20 करोड़ 36 लाख रुपये मिले। उपविजेता टीम साउथ अफ्रीका की टीम को भी अच्छी खासी ईनाम राशि मिली। अफ्रीकी टीम को रनर्स अप के तौर पर 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.64 करोड़ रुपये मिले हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA Final: Rohit Sharma की भविष्‍यवाणी Virat Kohli ने सच साबित की, संकटमोचक बनकर फाइनल में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक

T20 WC Prize Money: ICC ने बांटे 90 करोड़ से ज्यादा रुपये

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले ईनामी राशि का एलान कर दिया था। टी20 विश्व कप 2024 के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर लगभग 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी, जिसे सभी टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटा गया। सुपर-8 स्टेज में टॉप 4 टीमों में यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का नाम शामिल हैं। इन टीमों को 3.17 करोड़ रुपये मिले। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को 7,87,500 डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये की इनाम राशि मिली।

टी20- वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)

वर्ल्ड कप विजेता- 20 करोड़ 36 लाख (भारत) वर्ल्ड कप उप-विजेता- 10.64 करोड़ ( साउथ अफ्रीका) सेमीफाइनलिस्ट- 6.5 करोड़ रुपये (अफगानिस्तान, इंग्लैंड) सुपर-8 की टीमों को- 3.19 करोड़ रुपये 9 से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को- 2.06 करोड़ रुपये 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को- 1.87 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: IND vs SA Highlights: वंदे मातरम! रोह‍ित शर्मा की कप्‍तानी में T20 World Cup चैंपियन बना भारत; 11 साल का सूखा हुआ खत्‍म; जश्‍न मनाइए देशवालों

chat bot
आपका साथी