SA Vs USA T20 WC Pitch Report: पेस, उछाल का धमाल या स्पिनरों का कमाल, एंटिगा में किसका होगा शोर? जानिए पिच रिपोर्ट

अमेरिका वो टीम है जिसने लीग चरण में पाकिस्तान को मात दे तहलका मचा दिया था। ये इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। भारत के खिलाफ भी इस टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। अमेरिका ने अपने खेल से ये तो बता दिया है कि उसका हल्के में लेना बहुत बड़ी गलती हो सकता है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Publish:Wed, 19 Jun 2024 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2024 07:00 AM (IST)
SA Vs USA T20 WC Pitch Report: पेस, उछाल का धमाल या स्पिनरों का कमाल, एंटिगा में किसका होगा शोर? जानिए पिच रिपोर्ट
अमेरिका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रहा है और सुपर-8 में पहुंच चुका है। (PC- USA Cricket)

HighLights

  • SA vs USA: सुपर-8 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के सामने अमेरिका की चुनौती
  • SA vs USA: अमेरिका का सामना नहीं होगा आसान, कर चुका है उलटफेर
  • SA vs USA: एंटिगा की पिच पर रहेंगी सभी की नजरें

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप-2024 का लीग चरण खत्म हो चुका है। अब सुपर-8 चरण शुरू हो रहा है। इस चरण का पहला मैच साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच बुधवार को खेला जाएगा। अमेरिका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है और अपने पहले प्रयास में इस टीम ने काफी प्रभावित किया है। साउथ अफ्रीका के लिए अमेरिका का सामना करना आसान नहीं होगा।

अमेरिका वो टीम है जिसने लीग चरण में पाकिस्तान को मात दे तहलका मचा दिया था। ये इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। भारत के खिलाफ भी इस टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। अमेरिका ने अपने खेल से ये तो बता दिया है कि उसका हल्के में लेना बहुत बड़ी गलती हो सकता है।

यह भी पढ़ें- फैन से लड़ाई पर हारिस रऊफ को मिला दोस्तों का साथ, हसन अली से लेकर मोहम्मद हफीज तक ने फैंस को दे डाली नसीहत

कैसी होगी पिच?

ये मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों की मदद ज्यादा करती है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा। इस पिच पर पेस भी अच्छा मिलता है। ऐसे में साउथ अफ्रीका पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि उसके पास किगसो रबाडा, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्खिया जैसे तूफानी तेज गेंदबाज हैं। अमेरिका के पास भी सौरभ, कोरी एंडरसन हैं जो अच्छा काम कर सकते हैं।

कैसा रहेगा मौसम

सुपर-8 का ये पहला मैच है और दोनों में से कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि बारिश, खराब मौसम माहौल बिगड़ दे। जहां तक बारिश की बात है तो मैच वाले दिन 20 परसेंट बारिश की संभावना है। बारिश मैच में खलला डाल सकती है। तापमान 30 डिग्री के आस-पास रहेगा। बारिश की संभावना कम है लेकिन बीच-बीच में ये परेशानी बन सकती है जिससे ओवरों की संख्या घट सकती है।

यह भी पढ़ें- IND W vs SA W Match Preview: दक्षिण अफ्रीका का बचना मुश्किल है, बेंगलुरू में टीम इंडिया नाम करेगी सीरीज!

chat bot
आपका साथी