T20 World Cup 2024: सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगी भारत की पहली भिड़ंत, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आठ की आठों टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारत ग्रुप-1 में है। इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। सुपर-8 में भारत अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। अगर भारत सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो वह 27 जून को मुकाबला खेलेगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Sun, 16 Jun 2024 12:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2024 07:01 PM (IST)
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगी भारत की पहली भिड़ंत, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
टी20 वर्ड कप 2024 में एक मैच के दौरान टीम इंडिया। फाइल फोटो

HighLights

  • 20 जून को भारत खेलेगा सुपर-8 का पहला मुकाबला
  • ऑस्ट्रेलिया से होगी 24 जून को भिड़ंत
  • भारत के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 की आठों टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। तीन जीत और कुल सात अंकों के साथ अपने ग्रुप की अव्वल रहने के बाद भारत को इस राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत के साथ ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं। सोमवार को बांग्लादेश ने नेपाल के हराकर सुपर-8 में जगह बनाई। वह इस ग्रुप में शामिल होने वाली चौथी टीम बनी।

वहीं, दूसरी ओवर स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ग्रुप-2 की चार टीमों की तस्वीर साफ हो गई है। इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल हैं। सुपर-8 का पहला मैच 19 जून को भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 20 जून को खेलेगा।

सुपर-8 में भारत के मैच

सुपर-8 में भारत अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ब्रिजटाउन में खेले जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होंगे। सुपर-8 में भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार ही खेले जाएंगे। भारत 22 जून को नार्थ काउंड में बांग्लादेश के साथ भिड़ेगा। इस राउंड में भारत अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलेगा।

सुपर-8 के मैच तारीख विरोधी टीम
पहला  20 अफगानिस्तान
दूसरा 22 बांग्लादेश 
तीसरा 24 ऑस्ट्रेलिया

इस दिन भारत खेल सकता है सेमीफाइनल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह छह बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल भी भारतीय समयानुसार इसी दिन रात आठ बजे से गयाना में खेला जाएगा। भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचता है तब वह गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।

फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में रात आठ बजे खेला जाए। पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

यह भी पढे़ं- T20 World Cup इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज हुआ 'Retire OUT', नामीबिया के कप्तान का रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

यह भी पढ़ें- AUS vs SCO: ऑस्ट्रेलिया की बदौलत इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट, 5 विकेट से मिली हार के बाद स्कॉटलैंड का सफर समाप्त

chat bot
आपका साथी