अमेरिका ने किया कमाल, तो न्यूजीलैंड-पाकिस्तान ने किसी तरह बचाई लाज, टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 12 टीमें हुईं फिक्स, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में

मौजूदा वर्ल्ड कप में जैसे ही सुपर-8 की स्थिति क्लियर हुई उसी के साथ अगले टी20 वर्ल्ड कप का क्वालिफायर भी रैंकिंग के आधार पर तय हो गया। भारत और श्रीलंका इस वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबान हैं तो इन दोनों टीमों ने मेजबान होने के नाते क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा सुपर-8 में जो टीमें हैं उन्होंने भी क्वालिफाई कर लिया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Publish:Tue, 18 Jun 2024 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2024 03:51 PM (IST)
अमेरिका ने किया कमाल, तो न्यूजीलैंड-पाकिस्तान ने किसी तरह बचाई लाज, टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 12 टीमें हुईं फिक्स, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में
साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप

HighLights

  • टी20 वर्ल्ड कप की 12 टीमें हुई फिक्स
  • भारत और श्रीलंका ने मेजबान के तौर पर किया क्वालिफाई
  • अमेरिका भी मिला ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। ये टूर्नामेंट अब अपने अगले चरण में पहुंच चुका है। सुपर-8 राउंड की शुरुआत आज से हो रही है। लेकिन इसी बीच दो टीमों ने अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में खेला जाएगा। इसमें भी 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिसकी कुल 12 टीमें फाइनल हो गई हैं।

मौजूदा वर्ल्ड कप में जैसे ही सुपर-8 की स्थिति क्लियर हुई उसी के साथ अगले टी20 वर्ल्ड कप का क्वालिफायर भी रैंकिंग के आधार पर तय हो गया। भारत और श्रीलंका इस वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबान हैं तो इन दोनों टीमों ने मेजबान होने के नाते क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा सुपर-8 में जो टीमें हैं उन्होंने भी क्वालिफाई कर लिया है। ये टीमें हैं- ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में मैच फिक्सिंग? रहस्‍यमयी अंदाज में खिलाड़ी से किया गया संपर्क, जानें पूरा मामला

रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन

वहीं इनके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड ने भी क्वालिफाई कर लिया है जिसका आधार इन टीमों की रैंकिंग है। इनमें से एक भी टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई लेकिन अगले दौर में उन्हें जगह मिली है और किसी तरह इन टीमों पर से बड़ा संकट हट गया है। स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हालांकि क्वालिफिकेशन दौर से गुजरना होगा और तभी इन दोनों टीमों को अगले वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी।

स्कॉटलैंड मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अगर सुपर-8 में जगह बना लेती तो उसे अगले वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मिल जाता। जिम्बाब्वे इस वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रही है क्योंकि वह क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। इसलिए इस टीम को अब क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेना होगा।

2016 में की थी मेजबानी

भारत दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले भारत ने साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। ठीक 10 साल बाद भारत को एक बार फिर मेजबानी करने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें- WI vs AFG: Nicholas Pooran ने T20I क्रिकेट में एकसाथ तोड़ डाले 'यूनिवर्स बॉस' के दो रिकॉर्ड, स्‍टैंड्स में गेंद ताकते रह गए सभी

chat bot
आपका साथी