ICC Cricket World Cup की पहली ट्रॉफी किसने बनाई थी? जानिए 60 दिनों में बनी इस चमचमाती ट्रॉफी की पूरी कहानी

आईसीसी वनडे विश्व कप के आगाज में अब 16 दिन का समय रह गया है। सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। इस मेगा इवेंट का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं। 12 साल बाद वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टीम इंडिया के पास इस साल अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का बेहतरीन मौका है।

By Priyanka JoshiEdited By: Publish:Tue, 19 Sep 2023 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 19 Sep 2023 07:30 PM (IST)
ICC Cricket World Cup की पहली ट्रॉफी किसने बनाई थी? जानिए 60 दिनों में बनी इस चमचमाती ट्रॉफी की पूरी कहानी
ICC Cricket World Cup की पहली ट्रॉफी किसने बनाई थी?

HighLights

  • विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से होगा आगाज
  • विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा
  • भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Who Designed World Cup First Trophy:आईसीसी वनडे विश्व कप के आगाज में अब 16 दिन का समय रह गया है। सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। इस मेगा इवेंट का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं। 12 साल बाद वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टीम इंडिया के पास इस साल अपने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का बेहतरीन मौका है।

बता दें कि पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।

हर टीम की कोशिश होगी कि वह विश्व कप (ICC World Cup Trophy 2023) की ट्रॉफी उठाए। 19 नवंबर को विजेता टीम का नाम पूरी दुनिया को पता चल जाएगा, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीमों को जो ट्रॉफी दी जाती है, इसको कैसे, कब और किसने डिजाइन किया था। ये बहुत ही कम लोगों को पता है। ऐसे में इस मेगा इवेंट से पहले आपको विस्तार से बताते है किसने बनाई थी विश्व कप पहली ट्रॉफी।

World Cup की पहली ट्रॉफी किसने बनाई थी?

दरअसल, विश्व कप (World Cup) का आयोजन साल 1975 से किया जा रहा है। वेस्टइंडीज ने विश्व कप के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था। बता दें कि आईसीसी विश्व कप की पहली ट्रॉफी लंदने में गैरार्ड एंड कंपनी के कारीगरों की टीम ने डिजाइन की थी।

ट्रॉफी को दो महीने की अवधि में गैरार्ड एंड कंपनी के कारीगरों ने बनाया था।

ये आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी विश्व कप के विजेताओं को दी जाती है। इस समय जो ट्रॉफी है वह 1999 चैंपियनशिप के लिए बनाई गई थी और यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला स्थायी पुरस्कार था। इससे पहले हर विश्व कप के लिए अलग-अलग ट्रॉफियां बनाई जाती थी।

यह भी पढ़ें:

जब बीच मैच में फैंस ने खोया था आपा, सीटों में लगाई थी आग; जानिए ICC World Cup इतिहास के 5 सबसे बड़े विवाद

World Cup की ट्रॉफी का कितना है वजन?

विश्व कप की ट्रॉफी को सोने और चांदी से बनाया जाता है। एक सोने की गेंद तीन चांदी के कॉलम्स के ऊपर रखी होती है। इस ट्रॉफी का वजन करीब 11 किलो है और ऊंचाई 60 सेंटीमीटर है। ट्रॉफी को बनाने में 60 दिनों की मेहनत लगती है। ट्रॉफी का हर हिस्सा कारीगर बनाते हैं।

विजेती टीम को नहीं दी जाती है असली ट्रॉफी

बता दें कि विश्व कप जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी नहीं दी जाती है। दरअसल, उस ट्रॉफी की एक कॉपी ट्रॉफी टीम को दी जाती है। विश्व कप की असली ट्रॉफी आईसीसी अपने पास संभालकर रखती हैं।

शुरुआती तीन सीजन में ट्रॉफी के डिजाइन में नहीं हुआ था बदलाव

विश्व कप के शुरुआती तीन विश्व कप (1975, 1979, 1983) में विजेता टीम को एक ही तरह से डिजाइन की गई ट्रॉफी दी गई थी। इन तीनों ही विश्व कप में मुख्य स्पॉन्सर प्रूडेंशियल पीएलसी थे, जिसकी वजह से किसी तरह से डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ।

इसके बाद आईसीसी ने 1999 के बाद ये फैसला लिया कि वह अब विजेता टीम को अपनी ट्रॉफी ही देगा। ऑस्ट्रेलिया को 1999 विश्व में पहली बार आईसीसी ने ट्रॉफी दी थी और तब से ये सिलसिला चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें:

World Cup 2023 का रोमांच होगा दोगुना, थलाइवा Rajinikanth की होगी एंट्री, जय शाह ने सुपरस्टार को दिया खास तोहफा

chat bot
आपका साथी