LIVE BLOG

AUS vs NZ Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लगाया चौका, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

Australia vs New Zealand Updates 2023 World Cup: शुरुआती चार मैचों में अजेय रही न्यूजीलैंड की टीम को अब दो मैच लगातार हार झेलनी पड़ी है। इसी मैदान पर भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इसके विपरीत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती दो मैच में मिली हार के बाद वापसी की है। कंगारू टीम ने चार मैच में लगातार जीत दर्ज कर चुकी है।

Umesh KumarPublish:Fri, 27 Oct 2023 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Oct 2023 06:44 PM (IST)
AUS vs NZ Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लगाया चौका, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया
AUS vs NZ Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लगाया चौका, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

Highlights

  • AUS vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया
  • Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में हराया
  • AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

Australia vs New Zealand Live Score Updates 2023 World Cup: ऑस्ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में खेला गया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया।

ऑस्ट्रेलिया के 389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने शानदार 116 रन की पारी खेली। वहीं, डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाए। अंत में जिमी नीशम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 39 गेंद पर 58 रन कूट डाले। हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी जो होनी चाहिए थी। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा रन खर्च किए। स्टार्क ने 9 ओवर में 89 रन लुटाए। वहीं, जोश हेजलवुड ने 9 ओवर में 70 रन खर्च कर दो विकेट लिए। पैट कमिंस ने 66 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। जंपा ने 10 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं, मैक्सवेल ने 10 ओवर में 62 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया।

ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का हाल

ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की उम्‍दा पारियों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीतने के लिए 389 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑलआउट हुई।

न्‍यूजीलैंड का गलत फैसला

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने केवल 25 गेंदों में 50 रन जोड़ दिए। दोनों की आक्रमकता के सामने कीवी गेंदबाज पूरी तरह पस्‍त नजर आए। वॉर्नर और हेड ने केवल 55 गेंदों में 100 रन स्‍कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।

वॉर्नर ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया तो ट्रेविस ने 25 गेंदों में पचासा जड़ा। दोनों ने 175 रन की साझेदारी की। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने डेविड वॉर्नर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। हेड रिकॉर्ड शतक जमाने के बाद फिलिप्‍स की गेंद पर बोल्‍ड हो गए।

न्‍यूजीलैंड ने की वापसी

जब वॉर्नर-हेड की जोड़ी क्रीज पर थी, तब लगा कि कंगारू टीम 500 रन का आंकड़ा पार कर जाएगी। इनके आउट होते ही न्‍यूजीलैंड ने जोरदार वापसी की। फिलिप्‍स और सैंटनर ने ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर जमने नहीं दिया व रन गति भी धीमी कर दी। मिचेल मार्श (36), स्‍टीव स्मिथ (18) और मार्नस लाबुशेन (18) कुछ खास नहीं कर पाए।

फिर लगे दनादन छक्‍के

इसके बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल (41), जोश इंग्लिस (38) और कप्‍तान पैट कमिंस (37) ने दनादन छक्‍के की बरसात करके ऑस्‍ट्रेलिया को हिमालयीन स्‍कोर तक पहुंचाया। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई पारी पूरे 50 ओवर नहीं टिक पाई, लेकिन विशाल स्‍कोर बनाने में कामयाब रही। ऑस्‍ट्रेलिया का 200 रन पर एक विकेट स्‍कोर था, लेकिन उसके अगले 9 विकेट 188 रन पर गिर गए।

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के दौरान 20 छक्‍के लगे और 32 चौके लगे। यानी ऑस्‍ट्रेलियाई पारी में बाउंड्री से कुल 248 रन बाउंड्री से लगे। न्‍यूजीलैंड की तरफ से ग्‍लेन फिलिप्‍स और ट्रेंट बोल्‍ट को तीन-तीन विकेट मिले। मिचेल सैंटनर को दो सफलताएं मिली। मैट हेनरी और जेम्‍स नीशम के खाते में एक-एक विकेट आया।

Australia vs New Zealand Playing 11

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 - ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 - डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

28/10/2023
6:31:44 pm

AUS vs NZ Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड ने को 5 रन से हराया

 आखिरी ओवर के रोमांच के बीच ऑस्ट्रेलिया को अपनी चौथी जीत नसीब हुई। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। जिमी नीशम ने दमदार पारी खेलते हुए कीवी टीम को जीत के करीब ला दिया था। पांचवीं गेंद पर रन होने के चलते मैच न्यूजीलैंड के हाथ से निकल गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से मैच अपने नाम किया। 

28/10/2023
6:20:47 pm

AUS vs NZ Live Score: जिमी नीशम का अर्धशतक

 जिमी नीशम ने तेज खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड को 6 गेंद पर 19 रन जीत के लिए चाहिए।

28/10/2023
5:54:10 pm

AUS vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा सातवां झटका

 न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा है। मिचेल सैंटनर एडम जंपा का शिकार बने। सैंटनर ने 17 रन बनाए। मैट हेनरी बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 

44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 324/7

28/10/2023
5:35:08 pm

AUS vs NZ Live Score: ग्लेन फिलिप्स लौटे पवेलियन

 न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया। जिमी नीशम बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। 

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 292/5

28/10/2023
5:02:21 pm

AUS vs NZ Live Score: टॉस लेथम हुए आउट

 एडम जंपा ने आते ही टॉम लेथम को आउट किया। लेथम मात्र 21 रन ही बना सके। रचिन रवींद्र हालांकि, अभी भी मैदान पर हैं। ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। 

32 ओवर के बाद न्यजीलैंड का स्कोर- 224/4,  रचिन रवींद्र 72 रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
4:29:04 pm

AUS vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका

 न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है। डेरिल मिचेल 54 रन बनाकर आउट हुए। एडम जम्पा को सफलता मिली। टॉम लेथम बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

28/10/2023
4:24:56 pm

AUS vs NZ Live Score: मिचेल का अर्धशतक पूरा

 डेरिल मिचेल ने संभलकर खेलते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। रचिन रवींद्र उनका साथ दे रहे हैं। मिचेल 54 रन तो रचिन रवींद्र 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 159/2 

28/10/2023
3:49:17 pm

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 100 रन के पार

 रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल न्‍यूजीलैंड की पारी को संभालने में जुट गए हैं। दोनों बल्‍लेबाजों के रहते न्‍यूजीलैंड की रन गति थोड़ी ढीली जरूर पड़ी है, लेकिन कीवी टीम को इस समय एक अच्‍छी साझेदारी की जरुरत है। ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज हर गेंद पर बल्‍लेबाजों की परीक्षा लेने की कोशिश कर रहे हैं। रवींद्र और मिचेल के बीच खबर लिखे जाने तक 37 रन की साझेदारी हो चुकी है।

16 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 109/2। रचिन रवींद्र 18* और डैरिल मिचेल 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
3:30:45 pm

AUS vs NZ Live Score: हेजलवुड ने दोनों ओपनर्स को बनाया अपना शिकार

 जोश हेजलवुड ने पावरप्‍ले के अंदर न्‍यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है। हेजलवुड ने ऑफ स्‍टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर यंग ने शॉट खेला। गेंद उनके बल्‍ले के ऊपरी भाग पर लगकर हवा में गई। थर्डमैन पर स्‍टार्क ने बिना किसी गलती के कैच लपका। विल यंग ने 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 32 रन बनाए। डैरिल मिचेल क्रीज पर आए। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।


10 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 73/2। रचिन रवींद्र 2* और डैरिल मिचेल 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
3:19:30 pm

AUS vs NZ Live: हेजलवुड ने किया कॉनवे का शिकार

 जोश हेजलवुड ने आठवें ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। हेजलवुड ने दूसरी गेंद पर कॉनवे को शॉर्ट फाइन लेग पर स्‍टार्क के हाथों कैच आउट कराया। हेजलवुड ने लेग स्‍टंप पर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर कॉनवे ने घूमकर शॉट जमाना चाहा। स्‍टार्क ने अपने दाएं ओर हाथ फैलाए और शानदार कैच लपका। डेवोन कॉनवे को भी यह देखकर विश्‍वास नहीं हुआ। कॉनवे ने 17 गेंदों में छह चौके की मदद से 28 रन बनाए। रचिन रवींद्र क्रीज पर आए। इस ओवर में तीन रन बने और एक विकेट आया।


8 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 63/1। विल यंग 24* और रचिन रवींद्र 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
3:15:50 pm

AUS vs NZ Live: कॉनवे-यंग के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी

 डेवोन कॉनवे और विल यंग ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ा पलटवार किया और अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज पहले विकेट की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कॉनवे-यंग को वो परेशान नहीं कर पा रहे हैं।


6 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 55/0। डेवोन कॉनवे 26* और विल यंग 19* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
3:03:52 pm

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड की दमदार शुरुआत

389 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की है। डेवोन कॉनवे और विल यंग की जोड़ी अच्‍छी तरह कंगारू गेंदबाजों का सामना कर रही है। जहां कॉनवे टाइमिंग के साथ आकर्षक बाउंड्री लगाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं विल यंग ने हेजलवुड की गेंद पर जबरदस्‍त छक्‍का जड़ा। यह जोड़ी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही कड़ी टक्‍कर देते हुए नजर आ रही है।

5 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 46/0। डेवोन कॉनवे 26* और विल यंग 10* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28/10/2023
2:50:10 pm

AUS vs NZ Live: कॉनवे ने जड़े चार शानदार चौके

 389 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है। डेवोन कॉनवे शानदार लय में नजर आ रहे हैं, जिन्‍होंने दो ओवर के भीतर ही चार बाउंड्री जमा दी है। न्‍यूजीलैंड ने दमदार शुरुआत की और स्‍टार्क व हेजलवुड को परेशान किया।


2 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 21/0। डेवोन कॉनवे 17* और विल यंग 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
2:36:44 pm

AUS vs NZ Live: ऑस्‍ट्रेलिया की पारी का पूरा हाल

 ट्रेविस हेड (109) और डेविड वॉर्नर (81) की उम्‍दा पारियों की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीतने के लिए 389 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर ऑलआउट हुई।

न्‍यूजीलैंड का गलत फैसला

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने केवल 25 गेंदों में 50 रन जोड़ दिए। दोनों की आक्रमकता के सामने कीवी गेंदबाज पूरी तरह पस्‍त नजर आए। वॉर्नर और हेड ने केवल 55 गेंदों में 100 रन स्‍कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।

वॉर्नर ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया तो ट्रेविस ने 25 गेंदों में पचासा जड़ा। दोनों ने 175 रन की साझेदारी की। ग्‍लेन फिलिप्‍स ने डेविड वॉर्नर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। हेड रिकॉर्ड शतक जमाने के बाद फिलिप्‍स की गेंद पर बोल्‍ड हो गए।

न्‍यूजीलैंड ने की वापसी

जब वॉर्नर-हेड की जोड़ी क्रीज पर थी, तब लगा कि कंगारू टीम 500 रन का आंकड़ा पार कर जाएगी। इनके आउट होते ही न्‍यूजीलैंड ने जोरदार वापसी की। फिलिप्‍स और सैंटनर ने ऑस्‍ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर को क्रीज पर जमने नहीं दिया व रन गति भी धीमी कर दी। मिचेल मार्श (36), स्‍टीव स्मिथ (18) और मार्नस लाबुशेन (18) कुछ खास नहीं कर पाए।

फिर लगे दनादन छक्‍के

इसके बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल (41), जोश इंग्लिस (38) और कप्‍तान पैट कमिंस (37) ने दनादन छक्‍के की बरसात करके ऑस्‍ट्रेलिया को हिमालयीन स्‍कोर तक पहुंचाया। हालांकि, ऑस्‍ट्रेलियाई पारी पूरे 50 ओवर नहीं टिक पाई, लेकिन विशाल स्‍कोर बनाने में कामयाब रही। ऑस्‍ट्रेलिया का 200 रन पर एक विकेट स्‍कोर था, लेकिन उसके अगले 9 विकेट 188 रन पर गिर गए।

ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के दौरान 20 छक्‍के लगे और 32 चौके लगे। यानी ऑस्‍ट्रेलियाई पारी में बाउंड्री से कुल 248 रन बाउंड्री से लगे। न्‍यूजीलैंड की तरफ से ग्‍लेन फिलिप्‍स और ट्रेंट बोल्‍ट को तीन-तीन विकेट मिले। मिचेल सैंटनर को दो सफलताएं मिली। मैट हेनरी और जेम्‍स नीशम के खाते में एक-एक विकेट आया।

28/10/2023
2:19:46 pm

AUS vs NZ Live: ऑस्‍ट्रेलिया ऑलआउट

मैट हेनरी ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्‍टार्क को डीप स्‍क्‍वायर में जेम्‍स नीशम के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल स्‍टार्क ने 3 गेंदों में 1 रन बनाया। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया की पारी ऑलआउट हुई। न्‍यूजीलैंड को जीतने के लिए 389 रन का लक्ष्‍य मिला। लग रहा था कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 500 का स्‍कोर बना देगी, लेकिन न्‍यूजीलैंड की जबरदस्‍त वापसी रही। अंत में ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जोश इंग्लिस और कप्‍तान पैट कमिंस के योगदान काफी उपयोगी रहे। ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 1 विकेट पर 200 रन था और उसने अगले 9 विकेट 188 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए।

28/10/2023
2:08:02 pm

AUS vs NZ Live: बोल्‍ट ने झटके तीन विकेट

ट्रेंट बोल्‍ट को आखिरकार पहली सफलता मिली। अपने स्‍पेल का आखिरी और पारी का 49वां ओवर करने आए बोल्‍ट ने पहली गेंद पर जोश इंग्लिस को लांग ऑन पर फिलिप्‍स के हाथों कैच आउट कराया। जोश इंग्लिस ने 28 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 38 रन बनाए। तीसरी गेंद पर बोल्‍ट ने कमिंस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया। पैट कमिंस ने 14 गेंदों मे दो चौके और चार छक्‍के की मदद से 37 रन बनाए। आखिरी गेंद पर बोल्‍ट ने एडम जंपा को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इस ओवर में एक रन बना और तीन विकेट आया।

49 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 388/9। मिचेल स्‍टार्क 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28/10/2023
2:00:53 pm

AUS vs NZ Live: पैट कमिंस की ताबड़तोड़ पारी

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस की ताबड़तोड़ पारी पारी के 48वें ओवर में देखने को मिली। जेम्‍स नीशम द्वारा किए पारी के 48वें ओवर में कमिंस ने तीन छक्‍के जड़ दिए। जोश इंग्लिस पहली ही गेंद पर छक्‍का जमा चुके थे। इस ओवर में कंगारू बल्‍लेबाजों ने कुल 27 रन बटोरे।


48 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 387/6। पैट कमिंस 37* और जोश इंग्लिस 38* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
1:43:55 pm

AUS vs NZ Live: मैक्‍सवेल आउट, नीशम ने झटका विकेट

जेम्‍स नीशम ने पारी के 45वें ओवर में आक्रामक ग्‍लेन मैक्‍सवेल को शिकार बनाया। मैक्‍सवेल ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद ज्‍यादा हवा में चली गई। ट्रेंट बोल्‍ट ने लांग ऑफ से दौड़ लगाकर अच्‍छा कैच लपका। मैक्‍सवेल ने जोश इंग्लिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 24 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 41 रन बनाए। पैट कमिंस ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाया। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।

45 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 329/6। जोश इंग्लिस 16* और पैट कमिंस 4* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28/10/2023
1:17:52 pm

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड की दमदार वापसी, लाबुशेन लौटे पवेलियन

 मिचेल सैंटनर ने पारी के 39वें ओवर की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन को डीप मिडविकैट पर रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्‍ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। सैंटनर ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फ्लाइटेड गेंद डाली, जिस पर लाबुशेन ने स्‍लॉग स्‍वीप शॉट खेला और गेंद बल्‍ले के ऊपरी हिस्‍से पर लगकर हवा में गई। रचिन रवींद्र ने दौड़ लगाते हुए शानदार कैच लपका। मार्नस लाबुशेन ने 26 गेंदों में दो चौके की मदद से 18 रन बनाए। इस ओवर में 5 रन बने और एक विकेट आया।


39 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 279/5। ग्‍लेन मैक्‍सवेल 10* और जोश इंग्लिस 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
1:10:59 pm

AUS vs NZ Live: सैंटनर ने किया स्मिथ का

 मिचेल सैंटनर ने मिचेल मार्श को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। पारी का 37वां ओवर डाल रहे सैंटनर ने तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। सैंटनर ने गुड लेंथ स्‍पॉट पर गेंद डाली, मार्श उस पर कट शॉट खेलने गए। गेंद सीधे ऑफ स्‍टंप पर जाकर लगी। मार्श ने 51 गेंदों में दो चौके की मदद से 36 रन बनाए। अब देखना होगा कि लाबुशेन और ग्‍लेन मैक्‍सवेल क्‍या जलवा दिखा पाते हैं।

37 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 266/4। मार्नस लाबुशेन 17* और ग्‍लेन मैक्‍सवेल 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
12:34:59 pm

AUS vs NZ Live Score: फिलिप्‍स ने स्मिथ का भी किया शिकार

 ग्‍लेन फिलिप्‍स की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। पारी का 30वां ओवर कर रहे फिलिप्‍स ने चौथी गेंद पर स्‍टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। फिलिप्‍स ने ऑफ स्‍टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिस पर स्‍मिथ ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेलकर बाउंड्री जमाना चाही। मगर गेंद और बल्‍ले का संपर्क अच्‍छी तरह नहीं हुआ। मिड ऑफ पर खड़े ट्रेंट बोल्‍ट ने आसान कैच लपका। स्‍टीव स्मिथ ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 18 रन बनाए।

30 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 230/3। मिचेल मार्श 17* और मार्नस लाबुशेन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
12:13:32 pm

AUS vs NZ Live: फिल‍िप्‍स ने किया शतकवीर हेड की पारी का अंत

 ग्‍लेन फिलिप्‍स ने न्‍यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। पारी का 24वां कर रहे फिलिप्‍स ने दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। फिलिप्‍स ने मिडिल और लेग स्‍टंप के बीच फुल लेंथ गेंद डाली। हेड ने ऑफ साइड में शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्‍ले के अंदरूनी भाग में लगकर स्‍टंप्‍स पर जा लगी। एक बेहतरीन पारी का अंत हुआ। ट्रेविस हेड ने 67 गेंदों में 10 चौके और सात छक्‍के की मदद से 109 रन बनाए। इससे शानदार वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू किसी खिलाड़ी के लिए और क्‍या ही हो सकता है। हेड के आउट होने पर स्‍टीव स्मिथ क्रीज पर आए। इस ओवर में एक रन बना और एक विकेट आया।

24 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 201/2। मिचेल मार्श 6* और स्‍टीव स्मिथ 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
12:09:32 pm

AUS vs NZ Live: ट्रेविस हेड ने 59 गेंदों में जड़ा शतक

 ट्रेविस हेड ने अपने वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू को बेहद खास बना दिया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 59 गेंदों में शतक ठोक दिया है। ग्‍लेन फिलिप्‍स द्वारा किए पारी के 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेड ने डीप कवर प्‍वाइंट की दिशा में सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। हेड का विस्‍फोटक अंदाज जारी है और कीवी गेंदबाज उनके सामने पारी भर रहे हैं।


23 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 200/1। ट्रेविस हेड 109* और मिचेल मार्श 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
11:57:38 am

AUS vs NZ Live: फिलिप्‍स ने लपका वॉर्नर का कैच

 ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 20वें ओवर में न्‍यूजीलैंड को राहत की सांस दिलाई। फिलिप्‍स ने ओवर की पहली ही गेंद डाली और डेविड वॉर्नर का कैच लपका। इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया को 175 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा। वॉर्नर ने 65 गेंदों में पांच चौके और छह छक्‍के की मदद से 81 रन बनाए। मिचेल मार्श क्रीज पर आए।

20 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 177/1। ट्रेविस हेड 91* और मिचेल मार्श 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
11:28:44 am

AUS vs NZ Live: कीवी टीम की सारी रणनीति फेल

 डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में अपनी बल्‍लेबाजी से तूफान खड़ा कर दिया है। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों के पास इन्‍हें आउट करने का कोई विकल्‍प ही नजर नहीं आ रहा है। हेड और वॉर्नर की आक्रमकता के सामने कीवी कप्‍तान की कोई रणनीति सफल होती नजर नहीं आ रही है।

13 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 144/0। ट्रेविस हेड 71* और डेविड वॉर्नर 69* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
11:14:29 am

AUs vs NZ Live: हेड ने जड़ा अर्धशतक

 ट्रेविस हेड ने केवल 25 गेंदों में छह चौके और चार छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मिचेल सैंटनर द्वारा किए पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैंटनर ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में चौका जमाकर अपना पचासा पूरा किया। हेड और वॉर्नर के तूफान को कीवी गेंदबाजों के लिए रोकना बेहद मुश्किल हो रहा है।

9 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 108/0। ट्रेविस हेड 50* और डेविड वॉर्नर 55* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
11:10:15 am

AUS vs NZ Live: वॉर्नर का तूफानी अर्धशतक

डेविड वॉर्नर इस समय विध्‍वंसक रूप अपनाकर खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमा दिया है। वॉर्नर ने बोल्‍ट द्वारा किए पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया। ट्रेविस हेड उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं।

8 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 93/0। डेविड वॉर्नर 50* और ट्रेविस हेड 40* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28/10/2023
11:00:24 am

AUS vs NZ Live: वॉर्नर-हेड के तूफान से न्‍यूजीलैंड हैरान

 डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड तो इस मूड में खेल रहे हैं कि बहुत ही जल्‍द न्‍यूजीलैंड को मैच से बाहर कर देंगे। मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्‍ट जैसे घातक गेंदबाज इन दोनों के सामने एकदम फीके पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ 25 गेंदों में दोनों बल्‍लेबाजों ने 50 रन की साझेदारी कर डाली। हेड अपनी पारी में तीन छक्‍के जड़ चुके हैं जबकि वॉर्नर दो छक्‍के जमा चुके हैं।

6 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 67/0। डेविड वॉर्नर 28* और ट्रेविस हेड 36* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
10:49:43 am

AUS vs NZ Live: आक्रामक मूड में हैं वॉर्नर-हेड

डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने ऑस्‍ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। मैट हेनरी द्वारा किए पारी के तीसरे ओवर में इन दोनों बल्‍लेबाजों ने मिलकर 22 रन जुटाए। इस ओवर में तीन छक्‍के लगे। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ट्रेविस हेड अपने वर्ल्‍ड कप का पहला मैच खेल रहे हैं। शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

3 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 36/0। ट्रेविस हेड 17* और डेविड वॉर्नर 16* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

28/10/2023
10:38:45 am

AUS Vs NZ Live: वॉर्नर ने पहले ही ओवर में जमाई दो बाउंड्री

 ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 27वां मैच धर्मशाला में शुरू हो गया है। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करने आए। मैट हेनरी ने न्‍यूजीलैंड की तरफ से पहले ओवर की जिम्‍मेदारी उठाई। डेविड वॉर्नर ने तीसरी गेंद पर प्‍वाइंट के पास से शानदार चौका जमाकर अपना और टीम का खाता खोला। इसके बाद उन्‍होंने पांचवीं गेंद पर स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में पुल शॉट के जरिये दूसरा चौका जमाया। इस ओवर में 8 रन बने।


1 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर 8/0। डेविड वॉर्नर 8* और ट्रेविस हेड 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

28/10/2023
10:12:19 am

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11

 डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

28/10/2023
10:11:54 am

AUS vs NZ Live: ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

 ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

28/10/2023
10:07:06 am

AUS vs NZ Live: न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस

 न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लेथम ने शनिवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। न्‍यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन की जगह जिमी नीशम को शामिल किया है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में ट्रेविस हेड की वापसी हुई और कैमरन ग्रीन को बाहर बैठना पड़ा है।

28/10/2023
9:57:25 am

AUS vs NZ Live: धर्मशाला में भिड़ चुके हैं ऑस्‍ट्रेलिया-न्‍यूजीलैंड

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड की टीमें धर्मशाला के मैदान पर पहले भी भिड़ चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच 2016 वर्ल्‍ड टी20 का मुकाबला खेला गया था। तब कीवी टीम ने कंगारुओं को 8 रन से मात दी थी।  

28/10/2023
9:31:31 am

AUS Vs NZ Live: आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

 ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 141 वनडे मैच खेले गए हैं। कंगारू टीम ने 95 जबकि कीवी टीम ने 39 मैच जीते। सात मैचों का नतीजा नहीं निकला। इन दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्‍ड कप में 11 बार भिड़ंत हो चुकी है। यहां भी कंगारू टीम ने 8-3 की बढ़त बना रखी है।

28/10/2023
9:22:28 am

AUS vs NZ Live: लाइव में आपका स्‍वागत है

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 27वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। ऑस्‍ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से हर हाल में न्‍यूजीलैंड को पटखनी देना चाहेगी। 

chat bot
आपका साथी