LIVE BLOG

IND W vs SA W Test Highlights: भारतीय टीम ने जीता टेस्‍ट मैच, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

IND W vs SA W Test Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IND W) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (SA W) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। भारतीय महिला टीम ने इस टेस्‍ट को 10 विकेट से अपने नाम किया। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम ने मेहमान टीम को वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप किया था।

Priyanka Joshi Publish:Mon, 01 Jul 2024 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 03:57 PM (IST)
IND W vs SA W Test Highlights: भारतीय टीम ने जीता टेस्‍ट मैच, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा
IND W vs SA W Test Highlights: भारतीय टीम ने जीता टेस्‍ट मैच, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदा

Highlights

  • भारत ने 603 रन पर पहली पारी की घोषित
  • साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 266 रन
  • भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India Women Cricket Team vs South Africa Women Cricket Team Live। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IND W) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (SA W) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया। इस टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी 603/6 पर घोषित की।

भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 149 रन की पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन ही बना सकी। फिर भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में भारत को दूसरी पारी में 37 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उन्‍होंने बिना कोई विकेट खोए प्राप्‍त कर लिया। 

01/07/2024
3:57:11 pm

W vs SA W Live Score: भारतीय टीम ने जीता टेस्‍ट मैच

 वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद अब भारतीय टीम ने एक मात्र टेस्‍ट मैच 10 विकेट से जीत लिया है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी 603 रन पर घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 266 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में मेहमान टीम 373 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को जीत के लिए 37 रन चाहिए थे, जिसे उन्‍होंने बिना कोई विकेट खोए बना दिया।

01/07/2024
3:32:16 pm

W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बनाए 373 रन

 साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 373 रन पर सिमट गई है। ऐसे में भारतीय टीम को एक मात्र टेस्‍ट मैच जीतने के लिए 37 रनों की दरकार है। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी 603 रन पर घोषित कर दी थी।

01/07/2024
2:53:39 pm

IND W vs SA W Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू

भारतीय महिला टीम बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है। भारत पर साउथ अफ्रीका ने 11 रन की लीड बना ली हैं। 149वें ओवर तक साउथ अफ्रीका की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बना लिए हैं।

01/07/2024
2:28:31 pm

IND W vs SA W Live Score: स्नेह राणा बनीं ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय

स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ अब तक मैच में 10 विकेट ले लिए हैं और वह महिला टेस्ट में 10 विकेट हॉल लेने वाली दूसरी भारतीय महिला बॉलर बन गई हैं।

01/07/2024
2:22:57 pm

IND vs SA Live Score: ट्री ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 336/8

चायकाल तक साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं।

01/07/2024
2:04:56 pm

IND vs SA Live Score: स्नेह राणा का मैच में 10वां विकेट

स्नेह राणा ने सिनालो जाफ्ता को आउट कर मैच में अपना 10वां विकेट चटकाया। पारी के 141वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 334 रन रहा।

01/07/2024
1:53:51 pm

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 329/7

पारी के 139वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान 329 रन पर हैं।

01/07/2024
1:24:26 pm

IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका की टीम 22 रन से पीछे

पारी के 127वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 6 विकेट क नुकसान पर 315 रन रहा।

01/07/2024
1:00:41 pm

IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका की टीम 22 रन से पीछे

पारी के 127वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 6 विकेट क नुकसान पर 315 रन रहा।

01/07/2024
12:42:55 pm

IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा छठा विकेट

साउथ अफ्रीका का 122वें ओवर में छठा विकेट गिरा। पूजा वस्त्राकर ने एनेरी डर्कसेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान वह 17 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए।

01/07/2024
12:23:40 pm

IND W vs SA W live Score: Sinola Jafta हुईं रिटायर्ड हर्ट

लंच ब्रेक के बाद सिनोफा जाफ्ता रिटायर्ड हर्ट हुईं और उनकी जगह डेर्कसेन आई। पारी के 118वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 309/5 रन रहा।

01/07/2024
11:43:23 am

IND W vs SA W Test Day 4 Live Score: ऐसा रहा लंच ब्रेक से पहले तक का हाल

साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोलवर्ड और कप्प के बीच अर्धशतकीय साझेदारी बनी और वोलवर्ड ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और इस तरह वह खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाली पहली दक्षिण अफ्रीकी बन गईं। वहीं, कप्प दीप्ति का शिकार बनीं। इसके बाद अगली गेंद पर टकर शून्य पर आउट हो गईं और फिर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दिन के अपने पहले ओवर में बड़ा विकेट (लौरा वोलवर्ड) का लिया।

नादिन डी क्लार्क और सिनालो जाफ्ता की जोड़ी फिलहाल क्रीज पर हैं। अभी साउथ अफ्रीका की टीम भारत से 35 रनों से पीछे हैं। हालांकि, दो सत्र अभी बाकी हैं और भारत अभी भी इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार है।

01/07/2024
11:35:12 am

IND W vs SA W Live Score: लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 302/5

लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन रहा। साउथ अफ्रीका की टीम अभी भारत से 35 रन से पीछे चल रह है। भारत ने पहली पारी 603 रन पर घोषित कर दी थी।

01/07/2024
11:08:32 am

IND W vs SA W Live Score Day 4: 108वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 287/5

साउथ अफ्रीका का स्कोर 108वें ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 287 रन रहा। फिलहाल क्रीज पर सिनालो जाफ्ता (4 ) और नादिन डे किलक (5) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

01/07/2024
10:58:35 am

IND W vs SA W Test Day 4 Live Score: साउथ अफ्रीका का गिरा पांचवां विकेट

पारी के 106वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लौरा वोलडर्ट आउट हुईं। राजेश्वरी गायकवाड़ ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान लौरा 122 रन बनाकर आउट हुई। उनके विकेट की ह भारत को तलाश थी।

01/07/2024
10:42:04 am

IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका ने लगातार दो ओवर में गंवाए दो विकेट

100वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 266 रन रहा। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर स्नेह राणा ने डेल्मी को चलता किया। वहीं, 99वें ओवर में दीप्ति ने कैप को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। इस तरह भारत ने दो ओवर में लगातार दो विकेट चटकाए।

01/07/2024
10:21:17 am

IND W vs SA W Live Score: विकेट की तलाश में भारत

साउथ अफ्रीका की टीम ने 98वें ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। लौरा (109) और मारीजेन (31)रन पर बैटिंग कर रही हैं। वहीं, भारत की निगाहें जल्द से जल्द विकेट लेने पर हैं।

01/07/2024
10:21:17 am

IND W vs SA W Live Score: विकेट की तलाश में भारत

साउथ अफ्रीका की टीम ने 98वें ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। लौरा (109) और मारीजेन (31)रन पर बैटिंग कर रही हैं। वहीं, भारत की निगाहें जल्द से जल्द विकेट लेने पर हैं।

01/07/2024
10:21:17 am

IND W vs SA W Live Score: विकेट की तलाश में भारत

साउथ अफ्रीका की टीम ने 98वें ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। लौरा (109) और मारीजेन (31)रन पर बैटिंग कर रही हैं। वहीं, भारत की निगाहें जल्द से जल्द विकेट लेने पर हैं।

01/07/2024
10:21:16 am

IND W vs SA W Live Score: विकेट की तलाश में भारत

साउथ अफ्रीका की टीम ने 98वें ओवर के खेल तक 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। लौरा (109) और मारीजेन (31)रन पर बैटिंग कर रही हैं। वहीं, भारत की निगाहें जल्द से जल्द विकेट लेने पर हैं।

01/07/2024
10:07:36 am

IND W vs SA W Live Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 250 रन के पार

93 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन रहा। लौरा वोलवार्ड ने शतक जड़ दिया है।

01/07/2024
9:39:47 am

IND W vs SA W Test Day 4 Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू

 भारत-साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है।

01/07/2024
9:13:53 am

IND W vs SA W Test Day 4 Live Score: मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं। पहली पारी भारत ने 603/6 रन पर घोषित की। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में फोलोऑन करते हुए तीसरे दिन तक 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी